Symbolic Image
विश्व की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero मोटोकॉर्प जल्द ही देश में दो नए स्कूटर्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली-एनसीआर के डीलरों से बातचीत के बाद ये पता चला है कि कंपनी अगले एक दो हफ्ते में Maestro Edge को लॉन्च कर देगी। इसके बाद Duet को लॉन्च किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों स्कूटर्स डीलरशिप पर पहुंच भी गए हैं।
Maestro Edge का लुक काफी रफ है और पुरुषों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है वहीं Duet एक यूनिसेक्स स्कूटर होगा। दोनों ही स्कूटर में 110cc-एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी और 8.5Nm की ताकत देगा। दोनों ही स्कूटर में कंम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेशन लगाया गया है।
जैसा कि स्पाई इमेज में देखा गया है, Hero Maestro में 5-स्पोक एलॉय व्हील, नया डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल, नया हेड और टेल लैंप, 3D बैज और कई नए फीचर्स शामिल किए हैं जो इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं।
वहीं Hero Duet में नई मेटल बॉडी, क्रोम फिनिश्ड रियर पैनल, 3D बैज, ट्विन होल्ड ग्रैब रेल, ट्यूबलेस टायर और डिजिटल एनालॉग कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maestro Edge का लुक काफी रफ है और पुरुषों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है वहीं Duet एक यूनिसेक्स स्कूटर होगा। दोनों ही स्कूटर में 110cc-एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी और 8.5Nm की ताकत देगा। दोनों ही स्कूटर में कंम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेशन लगाया गया है।
जैसा कि स्पाई इमेज में देखा गया है, Hero Maestro में 5-स्पोक एलॉय व्हील, नया डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल, नया हेड और टेल लैंप, 3D बैज और कई नए फीचर्स शामिल किए हैं जो इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं।
वहीं Hero Duet में नई मेटल बॉडी, क्रोम फिनिश्ड रियर पैनल, 3D बैज, ट्विन होल्ड ग्रैब रेल, ट्यूबलेस टायर और डिजिटल एनालॉग कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं