Symbolic Image
इमिशन स्कैंडल में फंसने के बाद Volkswagen ने सोमवार को भारत में करीब 2.23 लाख कारों को रिकॉल करने का फैसला किया है। Volkswagen प्रकरण के बाद सरकार का रवैया काफी सख्त हो गया है। अब सरकार ने देशभर के सभी डीज़ल गाड़ियों के इमिशन लेवल की जांच करने का फैसला किया है।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है और जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। Volkswagen के रिकॉल के फैसले पर अनंत गीते का कहना था कि कंपनी ने कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद अपनी गलती मान ली है और अब सरकार कंपनी पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
भारी उद्योग मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी अंबुज शर्मा ने पीटीआई से कहा, 'इस महीने के अंत तक हम बाकी डीज़ल गाड़ियों के इमिशन लेवल की जांच शुरू करेंगे। इस काम को पूरा करने में 6 महीने का वक्त लगेगा जिसे ARAI की देखरेख में किया जाएगा।'
Volkswagen ने भारत सरकार को दिए जवाब में EA 189 डीज़ल इंजन में गड़बड़ी की बात मान ली थी। जिसके बाद कंपनी ने 2.23 लाख कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया था।
Volkswagen ने जिन गाड़ियों को वापस मंगाया है उनमें Volkswagen की 198,500 कारें, Skoda की 88,700 कारें और Audi की 36,500 कारें शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों में एक गड़बड़ी वाले सॉफ्टवेयर लगाए गए थे।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है और जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। Volkswagen के रिकॉल के फैसले पर अनंत गीते का कहना था कि कंपनी ने कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद अपनी गलती मान ली है और अब सरकार कंपनी पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
भारी उद्योग मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी अंबुज शर्मा ने पीटीआई से कहा, 'इस महीने के अंत तक हम बाकी डीज़ल गाड़ियों के इमिशन लेवल की जांच शुरू करेंगे। इस काम को पूरा करने में 6 महीने का वक्त लगेगा जिसे ARAI की देखरेख में किया जाएगा।'
Volkswagen ने भारत सरकार को दिए जवाब में EA 189 डीज़ल इंजन में गड़बड़ी की बात मान ली थी। जिसके बाद कंपनी ने 2.23 लाख कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया था।
Volkswagen ने जिन गाड़ियों को वापस मंगाया है उनमें Volkswagen की 198,500 कारें, Skoda की 88,700 कारें और Audi की 36,500 कारें शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों में एक गड़बड़ी वाले सॉफ्टवेयर लगाए गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Volkswagen, Volkswagen Cars, Emission Cheating Scandal, फॉक्सवैगन इंडिया, भारत सरकार, इमिशन स्कैंडल, डीज़ल गेट