Ferrari California T
लग्जरी कार निर्माता Ferrari ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी नई कार California T को लॉन्च कर दिया। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.45 करोड़ रुपये रखी गई है। Ferrari ने इस कार की पहली झलक जेनेवा मोटर शो के दौरान दिखाई थी।
कंपनी के मुताबिक लॉन्च के पहले ही इस मॉडल की 8 कारों को प्री-बुक किया जा चुका है। Ferrari के सेल्स हेड Aurelien Sauvard ने कहा कि इस साल भारत में 20 California T को बेचने का लक्ष्य कंपनी ने निर्धारित किया है।
Ferrari California T में ट्विन टर्बो 3.8-लीटर V8 इंजन लगाया गया है जो 553 बीएचपी और 755Nm की ताकत देता है। ये पावरफुल कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। बेशक इस शानदार परफॉरमेंस का श्रेय गाड़ी के टर्बो इंजन को जाता है।
California T में Ferrari का नया 'magnaride' सस्पेंशन लगाया गया है। जो Ferrari की बाकी गाड़ियों से 50 फीसदी बेहतर काम करती है। साथ ही इसमें नया F1-Trac ट्रैक्शन सिस्टम लगाया गया है जिसे हम 458 Speciale में भी देख चुके हैं।
Ferrari California T का स्पेसिफिकेशन:
इंजन: डायरेक्ट इंजेक्शन 90 V8
डिस्प्लेसमेंट: 3855cc
डायमेंशन:
लंबाई: 4570mm
ऊंचाई: 1910mm
चौड़ाई: 1322mm
ड्राई वेट: 1625 किलोग्राम
परफॉरमेंस:
टॉप स्पीड: 316 किलोमीटर प्रति घंटा
0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार: 3.6 सेकेंड में
कंपनी के मुताबिक लॉन्च के पहले ही इस मॉडल की 8 कारों को प्री-बुक किया जा चुका है। Ferrari के सेल्स हेड Aurelien Sauvard ने कहा कि इस साल भारत में 20 California T को बेचने का लक्ष्य कंपनी ने निर्धारित किया है।

California T में Ferrari का नया 'magnaride' सस्पेंशन लगाया गया है। जो Ferrari की बाकी गाड़ियों से 50 फीसदी बेहतर काम करती है। साथ ही इसमें नया F1-Trac ट्रैक्शन सिस्टम लगाया गया है जिसे हम 458 Speciale में भी देख चुके हैं।
Ferrari California T का स्पेसिफिकेशन:
इंजन: डायरेक्ट इंजेक्शन 90 V8
डिस्प्लेसमेंट: 3855cc
डायमेंशन:
लंबाई: 4570mm
ऊंचाई: 1910mm
चौड़ाई: 1322mm
ड्राई वेट: 1625 किलोग्राम
परफॉरमेंस:
टॉप स्पीड: 316 किलोमीटर प्रति घंटा
0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार: 3.6 सेकेंड में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ferrari, Ferrari California T, Ferrari California T Launch, फरारी, फरारी कैलिफोर्निया टी, लग्जरी कार