विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

Exclusive: फरवरी 2016 में Hyundai शोकेस करेगी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

Exclusive: फरवरी 2016 में Hyundai शोकेस करेगी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
Symbolic Image
Hyundai Creta की जबरदस्त सफलता से खुश Hyundai अब जल्द ही एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। CarAndBike को मिली जानकारी के मुतबिक Hyundai फरवरी 2016 में इस कार को शोकेस करेगी।

इन दिनों कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहक खासा पसंद कर रहे हैं और माना जा रहा है कि इसी को नज़र में रखकर Hyundai ने ये फैसला किया है। कंपनी ने हाल ही में Hyundai Creta को लॉन्च किया था जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा और इसे उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर i20, i20 Active और Creta को तैयार किया जाता है। बताया जा रहा है कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में वही इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल i20 Active में किया जाता है। इसके अलावा इसमें 1.4-लीटर डीज़ल इंजन का भी लगाया जा सकता है जिसका इस्तेमाल Hyundai Creta में किया जाता है।

माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 7.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। हो सकता है कि इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान भी शोकेस किया जाए लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Hyundai Tucson भी शोकेस की जाएगी। Hyundai Tucson को दिवाली के पहले लॉन्च किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai, Hyundai Creta, Hyundai New Car, Sub Compact SUV, ह्युंडई, ह्युंडई की नई कार, सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट, ह्युंडै की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, ह्युंडै क्रेटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com