विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

ऑडी ने पेश की 1.35 करोड़ रुपये कीमत वाली स्पोर्ट्स कार RS6 एवेंट

ऑडी ने पेश की 1.35 करोड़ रुपये कीमत वाली स्पोर्ट्स कार RS6 एवेंट
नई दिल्ली: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने अपना सुपर स्पोर्ट्स कार आरएस 6 एवेंट पेश की। दिल्ली में इसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये (एक्श शोरूम) है।

कंपनी ने कहा कि उसकी नई स्पोर्ट्स कार महज 3.9 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने पिछले महीने पांच महीने में पांच उत्पाद पेश किए जाने की घोषणा की थी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, 'हमारा मानना है कि यह समय एवेंट पेश करने का है... हमें भरोसा है कि कार की खूबियां गाड़ियों में स्टाइल, स्पीड और लक्जरी पसंद करने वालों को उत्साहित करेगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑडी, स्पोर्ट्स कार, आरएस 6 एवेंट, Audi, Sports Car, RS6 Avent, Audi RS6 Avant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com