विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

ऐसी होगी Hyundai की नई Elantra, जारी हुआ स्केच

ऐसी होगी Hyundai की नई Elantra, जारी हुआ स्केच
Hyundai Elantra 2016 Sketch
Hyundai ने नई Elantra का टीज़र इमेज जारी कर दिया है। इस स्केच को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई Elantra मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगी। कंपनी ने इसे स्टॉर्म डिजाइन की तर्ज पर तैयार किया है।

जैसा कि इस तस्वीर में नज़र आ रहा है, नई Elantra में बड़ा हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल और हेड-लैंप लगाया गया है जो काफी हद तक Jaguar से मेल खाता है। साथ ही फॉग लैंप के आसपास क्रोम और एलॉय व्हील नज़र आ रहा है।

Hyundai के चीफ डिज़ाइन ऑफिसर Peter Schreyer ने कहा, 'Elantra को एक अनोखा डिजाइन दी गई है जो इस कार को एक अलग क्लास में लाकर खड़ा कर देगा। इस कार से हम पारंपरिक डिजाइन से बाहर निकलकर मॉडर्न डिजाइन की तरफ बढ़ें है और कार को पहले से ज्यादा आरामदायक, फैशनेबल और स्पोर्टी बनाया गया है।'

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार के इंजन के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नई Elantra की केबिन में इंफिनिटी इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जाएगा जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि कंपनी इस कार की पहली झलक नवंबर महीने में LA ऑटो शो के दौरान दिखाएगी जिसके बाद भारत में ये कार 2016 में लॉन्च कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai, Hyundai India, Hyundai Elantra 2016, Hyundai Elantra, ह्युंडै, ह्युंडै इलैंट्रा, इलैंट्रा 2016, नई इलैंट्रा