Symbolic Image
जिस सेगमेंट में Maruti Suzuki DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent जैसी गाड़ियां अपना डंका बजाती हैं उसी सेगमेंट में अब Volkswagen ने भी उतरने की तैयारी कर ली है। जर्मन कार कंपनी एक कॉम्पैक्ट सेडान कार पर काम कर रही है जिसे दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जा सकता है।
Volkswagen ने इस नई कॉम्पैक्ट सेडान के डेवलपमेंट और प्रोडक्शन के लिए 720 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। हालांकि अभी तक इस नई कार के नाम के बारे कोई खुलासा नहीं हो पाया है। फॉक्सवैगन इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर Dr. Andreas Lauermann ने कहा, 'हम भारत में लंबे वक्त के लिए निवेश कर रहे हैं। इस निवेश के बाद भारतीय ऑटोमोटिव बाज़ार में हम और भी आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। इसके अलावा हम अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।'
भारतीय बाज़ार में अपनी जगह और मज़बूत करने के इरादे से Volkswagen इस नई सेडान का प्रोडक्शन कंपनी के पुणे प्लांट में 2016 के पहली तिमाही में शुरू करेगी। इसके अलावा कंपनी के चाकन प्लांट में उपकरण लगाए जाएंगे ताकि प्रोडक्शन को और बढ़ाया जा सके।
नई कॉम्पैक्ट सेडान को Polo के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। खबरों के मुताबिक नई कार में इंजन ऑप्शन Polo हैचबैक की तरह हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई कार में 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा हो सकता है।
भारतीय बाज़ार में Volkswagen की इस नई कार का मुकाबला Maruti Suzuki DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent से होगा।
Volkswagen ने इस नई कॉम्पैक्ट सेडान के डेवलपमेंट और प्रोडक्शन के लिए 720 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। हालांकि अभी तक इस नई कार के नाम के बारे कोई खुलासा नहीं हो पाया है। फॉक्सवैगन इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर Dr. Andreas Lauermann ने कहा, 'हम भारत में लंबे वक्त के लिए निवेश कर रहे हैं। इस निवेश के बाद भारतीय ऑटोमोटिव बाज़ार में हम और भी आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। इसके अलावा हम अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।'
भारतीय बाज़ार में अपनी जगह और मज़बूत करने के इरादे से Volkswagen इस नई सेडान का प्रोडक्शन कंपनी के पुणे प्लांट में 2016 के पहली तिमाही में शुरू करेगी। इसके अलावा कंपनी के चाकन प्लांट में उपकरण लगाए जाएंगे ताकि प्रोडक्शन को और बढ़ाया जा सके।
नई कॉम्पैक्ट सेडान को Polo के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। खबरों के मुताबिक नई कार में इंजन ऑप्शन Polo हैचबैक की तरह हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई कार में 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा हो सकता है।
भारतीय बाज़ार में Volkswagen की इस नई कार का मुकाबला Maruti Suzuki DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Volkswagen, Volkswagen New Compact Sedan, Delhi Auto Expo 2016, Volkswagen Polo, फॉक्सवैगन, फॉक्सवैगन की नई कार, फॉक्सवैगन इंडिया, फॉक्सवैगन पोलो, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016