2016 Chevrolet Cruze
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के शुरू होने से ठीक पहले जनरल मोटर्स ने नई Chevrolet Cruze को लॉन्च कर दिया है। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.68 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इस कार के एक्सटीरियर और को नया लुक दिया गया है साथ ही इसके अलावा कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है।
नई Chevrolet Cruze में 2.0 टर्बोचार्ज्ड VCDi इंजन लगाया गया है जो 164 बीएचपी की ताकत और 380Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। गाड़ी के मैनुअल वैरिएंट की माइलेज 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर की है वहीं इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
गाड़ी के फ्रंट फेसिया को नया लुक दिया गया है। इसके अलावा नया LED डे-टाइम रनिंग लाइट, क्रोम होरिजॉन्टल स्लैट और नया फॉग लैंप लगाया गया है। नई Cruze में MyLink इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर विज़न कैमरा, न्यू मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल लगाया गया है।
गाड़ी में लगे MyLink इंफोटनेमेंट सिस्टम में 7-इंच का टचस्क्रीन और इंटरनेट रेडियो से जुड़ी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें Grace Note और SIRI EYES FREE, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और फोन टेलिफोनी जैसी सुविधाएं भी हैं।
वहीं 2016 Chevrolet Cruze में डुअल फ्रंट एयरबैग, दो साइड एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, इंमोबिलाइजर, एंटी-थेफ्ट अलार्म और डोर लॉकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Chevrolet Cruze LT (MT): 14.68 लाख रुपये
Chevrolet Cruze LTZ (MT): 16.75 लाख रुपये
Chevrolet Cruze LTZ (AT): 17.81 लाख रुपये
नई Chevrolet Cruze में 2.0 टर्बोचार्ज्ड VCDi इंजन लगाया गया है जो 164 बीएचपी की ताकत और 380Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। गाड़ी के मैनुअल वैरिएंट की माइलेज 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर की है वहीं इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
गाड़ी के फ्रंट फेसिया को नया लुक दिया गया है। इसके अलावा नया LED डे-टाइम रनिंग लाइट, क्रोम होरिजॉन्टल स्लैट और नया फॉग लैंप लगाया गया है। नई Cruze में MyLink इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर विज़न कैमरा, न्यू मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल लगाया गया है।
गाड़ी में लगे MyLink इंफोटनेमेंट सिस्टम में 7-इंच का टचस्क्रीन और इंटरनेट रेडियो से जुड़ी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें Grace Note और SIRI EYES FREE, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और फोन टेलिफोनी जैसी सुविधाएं भी हैं।
वहीं 2016 Chevrolet Cruze में डुअल फ्रंट एयरबैग, दो साइड एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, इंमोबिलाइजर, एंटी-थेफ्ट अलार्म और डोर लॉकिंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Chevrolet Cruze LT (MT): 14.68 लाख रुपये
Chevrolet Cruze LTZ (MT): 16.75 लाख रुपये
Chevrolet Cruze LTZ (AT): 17.81 लाख रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Chevrolet, General Motors, Chevrolet Cruze, 2016 Chevrolet Cruze, शेव्रोले, शेव्रोले की नई कार, शेव्रोले क्रूज, जनरल मोटर्स, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016