विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

Chevrolet Beat 2016 एडिशन लॉन्च, कीमत 4.28 लाख रुपये

Chevrolet Beat 2016 एडिशन लॉन्च, कीमत 4.28 लाख रुपये
Chevrolet Beat
जनरल मोटर्स ने गुरुवार को अपनी हैचबैक कार Chevrolet Beat के साल 2016 एडिशन को बाज़ार में लॉन्च कर दिया। Chevrolet Beat के इस एडिशन में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.28 लाख रुपये से लेकर 5.55 लाख रुपये तक रखी गई है।

हालांकि, नई Chevrolet Beat की इंजन और बाहरी बनावट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गाड़ी के चुनिंदा वेरिएंट में स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट लगाई गई है। कार में जो नए फीचर्स शामिल किए गए हैं उनमें फोल्डेबल की के साथ की-लेस एंट्री, LT वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल शामिल है। साथ ही कार को दो नए रंगों में उतारा गया है जिसमें पुल मी ओवर रेड और सैटिन स्टील ग्रे शामिल है।

आपको बता दें कि Chevrolet Beat के टॉप-एंड वोरिएंट को अब LTZ नाम दिया गया है। इससे पहले टॉप-एंड वेरिएंट का नाम LT(O) था। कार में स्पोर्ट फ्रंट डुअल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ अब इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्युशन (EBD) को भी सेफ्टी फीचर में शामिल किया गया है।

इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) हरदीप बरार ने कहा, 'Chevrolet Beat भारत में कंपनी की बेस्ट-सेलर कार है और तेज़ी से बढ़ते कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना चुकी है। नई कार को पहले से ज्यादा स्टाइलिश और रिफ्रेश लुक दिया गया है जो ग्राहकों को पसंद आएगी।'

Chevrolet Beat में 1.2-लीटर DOHC पेट्रोल और 1.0-लीटर TCIC डीज़ल इंजन लगा है। कार का पेट्रोल इंजन 76.83 बीएचपी की ताकत और 106.5Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 56.31 बीएचपी की ताकत और 142.5Nm का टॉर्क देता है। कार के पेट्रोल इंजन की माइलेज 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर की है और डीज़ल इंजन की माइलेज 25.44 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chevrolet, Chevrolet Beat, Chevrolet Beat Facelift, General Motors, शेव्रोले, शेव्रोले बीट, शेव्रोले बीट 2016, शेव्रोले की नई कार, जनरल मोटर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com