-
ब्लॉग राइटर
-
पंजाब: राखी की सियासी कांफ्रेंस में होंगे 'आप' के दो धड़े आमने-सामने
सन 2014 के लोकसभा चुनाव में चार सीटें जीतकर पंजाब की सियासत में धमाकेदार एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी को अपने ही बागी साथियों से टक्कर मिलने वाली है। रक्षाबंधन के दिन अमृतसर के बाबा बकाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर हर साल लगने वाले रक्खड पुण्या मेले में सियासी पार्टियां अपने-अपने पंडाल सजाती हैं।