
वर्ष 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाली देश की शीर्ष फर्राटा धाविका हिमा दास के नाम की असम सरकार ने खेलरत्न पुरस्कार के लिये अनुशंसा की है. असम के खेल सचिव दुलाल चंद्र दास ने खेल मंत्रालय को पांच जून को अनुशंसा पत्र भेजा. असम के धींग गांव की रहने वाली 20 वर्ष की दास इस साल खेलरत्न के लिये नामित सबसे युवा खिलाड़ी है.
फिनलैंड में 2018 में अंडर20 विश्व चैम्पियनशिप में वैश्विक खिताब जीतने वाली भारत की पहली ट्रैक एथलीट हिमा के अलावा भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, पहलवान विनेश फोगाट , टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और क्रिकेटर रोहित शर्मा का नामांकन भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिये किया गया है.
हिमा ने 2018 में अंडर 20 विश्व खिताब के अलावा जकार्ता एशियाई खेलों में 400 मीटर में रजत, चार गुणा 400 मीटर रिले और महिला चार गुणा 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता. उन्हें 2018 में अर्जुन पुरस्कार मिला था, लेकिन इस बार खेल रत्न के लिए कई दिग्गजों के नामों के नामित होने के बाद चयन समिति का सिरदर्द बहुत ही ज्यादा बढ़ने जा रहा है. यह बहुत ही रुचिकर मुकाबला हो गया है. अब देखते हैं कि किसके हिस्से में क्या आता है.
VIDEO: कुछ समय पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.