• होम
  • ज्योतिष
  • Shaadi Muhurat 2023 : आने वाले हफ्ते से शुरू हो रहे हैं विवाह मुहूर्त, यहां जानें पूरे साल कब कब हो सकेंगी शादियां

Shaadi Muhurat 2023 : आने वाले हफ्ते से शुरू हो रहे हैं विवाह मुहूर्त, यहां जानें पूरे साल कब कब हो सकेंगी शादियां

Vivah muhurat 2023 : जल्द ही शहनाई की धुन बजना फिर से शुरू हो जाएगी. मई और जून में वैवाहिक कामों के लिए 22 मुहूर्त भी उपलब्ध होंगे.

Edited by Updated : April 30, 2023 1:28 PM IST
Shaadi Muhurat 2023 : आने वाले हफ्ते से शुरू हो रहे हैं विवाह मुहूर्त, यहां जानें पूरे साल कब कब हो सकेंगी शादियां
Shubh vivah muhurat 2023 : तीन मई से रुके हुए मंगल कार्य फिर शुरू हो सकेंगे.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

VivahMuhurat 2023: अब तक खरमास चल रहा था और गुरु अस्त था, जिसकी वजह से हर तरह के मांगलिक कार्य रुके हुए थे. लेकिन अब ये समय बीतने को है. जल्द ही शहनाई की धुन बजना फिर से शुरू हो जाएगी. तीन मई से रुके हुए मंगल कार्य फिर शुरू हो सकेंगे और शादी की शहनाई फिर गूंज सकेगी. इतना ही नहीं मई और जून में वैवाहिक कामों के लिए 22 मुहूर्त भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा नवंबर और दिसंबर के माह में विवाह के 12 मुहूर्त मिल सकेंगे.

 पति पत्नी बिना वजह करते हैं लड़ाई तो वास्तु के अनुसार बेडरूम से हटा दें ये चीजें
9qkovoto
यहां जानिए पंचांग के अनुसार Nirjala Ekadashi व्रत की सही तारीख शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 29 अप्रैल के बाद हो सकेंगे मांगलिक कार्य

ज्योतिष के अनुसार गुरु का उदय इसी माह 29 अप्रैल को हो जाएगा, जिसका समय रात 8.58 बजे से है. गुरु के उदय होने के बाद मांगलिक कार्यों पर जो भी विराम लगा हुआ है, वो हट जाएगा. इसके बाद विवाह के लिए शुद्ध और शुभ योगों की शुरुआत मई की तीन तारीख से हो सकेगी. माना जा रहा है कि 29 जून से एक बार फिर भगवान विष्णु का शयन होगा, और मंगल कार्य एक बार फिर रुक जाएंगे. इसके बाद विष्णु भगवान फिर नवंबर माह में जागेंगे. जिसके बाद फिर से विवाह जैसे मंगल कार्यों की शुरुआत हो सकेगी.

विवाह मुहूर्त

  • मई : 03, 06, 08, 09, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 29. 30
  • जून : 1, 3, 5, 6,7,11,22,23,26
  • नवंबर : 23, 24, 27, 28 और 29
  • दिसंबर : 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15

इन तारीखों पर नहीं मिलेगा लग्न

आने वाले 30 जून से 22 नवंबर तक अधिक मास रहेगा. इसके अलावा चातुर्मास, हरिशयन, करकायन और शुक्रास्त भी होगा, जिसके चलते लग्न नहीं मिलेगा. कार्तिक शुक्ल एकादशी जिसे देवोत्थनी एकादशी भी कहा जाता है वो 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसमें वैवाहिक लग्न आसानी से मिल सकेंगे. 16 दिसंबर की तारीख यानी कि शनिवार से मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि लगेगी जब खरमास फिर शुरु हो जाएंगे. इसके बाद मांगलिक कार्य होना एक बार फिर बंद हो जाएंगे. अगले साल (2024) की 16 जनवरी को खरमास खत्म होंगे, उसके बाद वैवाहिक और मांगलिक कार्य दोबारा हो सकेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

यहां देखें : 'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू