विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

Vastu Shastra: पति पत्नी बिना वजह करते हैं लड़ाई तो वास्तु के अनुसार बेडरूम से हटा दें ये चीजें, हर में आ जाएगी सुख शांति

Vastu Tips For Bedroom For Married Couple आप पति पत्नी बिना वजह भी लड़ाई झगड़ा करते हैं, तो एक बार आप अपने बेडरूम का वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) दिखवा लीजिए. चलिए जानते हैं क्या कहता है वास्तु.

Vastu Shastra: पति पत्नी बिना वजह करते हैं लड़ाई तो वास्तु के अनुसार बेडरूम से हटा दें ये चीजें, हर में आ जाएगी सुख शांति
Tips to get secret money : ये चीजें कभी नहीं होनी चाहिए बेडरूम में.

Vastu For Bedroom: वास्तु शास्त्र में घर के हर कमरे को एक अलग महत्व देने के साथ साथ उनके लिए अलग अलग नियम भी बनाए हैं. कहा जाता है कि घर में अगर किसी तरह का वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो तो फिर किसी न किसी तरह का तनाव हो सकता है. जिससे बचने के लिए ये जरूरी है कि आप समय रहते हुए ही वास्तु दोष का निवारण करें. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बेडरूम के लिए भी अलग अलग टिप्स मौजूद हैं. जिन पति पत्नी के बीच घर में ज्यादा तनाव रहता है या कलह होती है, उन्हें बेडरूम में कुछ बदलाव करने की सलाह दी जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम (Vastu For Bedroom) में रखी कुछ चीजें तनाव का कारण हो सकती हैं. उन्हें वहां से हटा देना चाहिए.

यहां जानिए पंचांग के अनुसार Nirjala Ekadashi व्रत की सही तारीख शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
9rvqu1b

बेडरूम में क्या न रखें? (Don't keep these things in Your Bedroom)

अगर आपने अपने बेडरूम में फ्रिज, इनवर्टर या गैस जलाने वाला सिलेंडर रखा है, तो वास्तु के अनुसार ये गलत है. इन चीजों की वजह से नींद खराब होती है और चिड़चिड़ापन बढ़ता है. जिसका असर आपसी संबंधों पर भी पड़ता है. ये चीजें वास्तु के अनुसार मानसिक तनाव बढ़ाने वाली मानी जाती हैं.

ये भी रखें ध्यान

बेडरूम के दरवाजे की दिशा भी रिश्तों पर असर डालती है. वास्तु के अनुसार बेडरूम का दरवाजा उत्तर पूर्व दिशा में नहीं हो तो अच्छा है. इस दिशा में रहने वाला गेट पति पत्नी के संबंधों में तनाव का विषय बन सकता है. ऐसे बेडरूम में रहने वाले पति पत्नी, वास्तु के मत के अनुसार कभी एक बात पर सहमत नहीं होते.

बेडरूम का गेट

बेडरूम के गेट से खुलते या बंद होते समय किसी भी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए. ऐसा करने वाला गेट वास्तु अनुसार जीवन में कलह लेकर आता है. माना जाता है कि गेट की आवाज की तरह रिश्ते में भी खटर पटर होती रहती है.

ऐसे पौधे न रखें

वास्तु में ये सलाह दी जाती है कि बेडरूम में किसी भी तरह के कांटेदार पौधे न रखें . खराब पंखा या एयर कंडीशनर भी जल्द बदल दें. इनका असर भी रिश्ते पर पड़ता है.

पानी की बोतल

पानी बोतल रखने के लिए भी अलग टिप्स हैं. अपने बेड के अग्नि कोण की तरफ पानी की बोतल न रखें. ऐसा करने से नींद खराब हो सकती है और रिश्ते तल्ख.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

यहां देखें : 'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com