• होम
  • ज्योतिष
  • Numerology: किस्मत के बादशाह होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, आसानी से मिल जाती है हर चीज

Numerology: किस्मत के बादशाह होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, आसानी से मिल जाती है हर चीज

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार, कुछ लोग जन्म से ही खास होते हैं, खासतौर पर 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग, जिनका मूलांक 1 माना जाता है. आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों का व्यक्तित्व कैसा होता है.

Edited by Updated : December 24, 2025 6:59 PM IST
Numerology: किस्मत के बादशाह होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, आसानी से मिल जाती है हर चीज
शानदार होता है इस मूलांक का लाइफस्टाइल
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार, कुछ लोग जन्म से ही खास होते हैं, खासतौर पर 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग, जिनका मूलांक 1 माना जाता है. मूलांक 1 सूर्य का नंबर होता है, इसलिए इसके जातकों को किस्मत का बादशाह भी कहा जाता है. ये लोग ऊर्जा से भरपूर, आत्मविश्वासी और प्रभावशाली होते हैं.

किन लोगों को पहननी चाहिए पन्ना रत्न की अंगूठी? एस्‍ट्रोलॉजर से जान लें

मूलांक 1 वाले लोग अपनी जिंदगी को अलग अंदाज में जीते हैं. उनका जीवन स्वाभिमान, आत्मसम्मान और सफलता से भरा होता है. ये लोग कभी भी अपने आत्मसम्मान के लिए समझौता नहीं करते. चाहे बिजनेस हो, नौकरी हो या सोशल लाइफ, ये हर जगह अपनी छाप छोड़ते हैं. ये लोग अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मेहनत करने में पीछे नहीं हटते और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. स्वतंत्रता इनके लिए बहुत मायने रखती है. ये किसी के दबाव में नहीं आते और अपने फैसले खुद लेने में यकीन रखते हैं. जोखिम लेना इन्हें डराता नहीं, बल्कि ये इसे चुनौती की तरह लेते हैं. इनका यही स्वभाव उन्हें दूसरों से अलग और खास बनाता है.

शानदार होता है लाइफस्टाइल 

मूलांक 1 वाले लोगों की लाइफस्टाइल भी अच्छी होती है. कपड़े, रहन-सहन, गाड़ियां और स्टाइलिश जीवन इनके व्यक्तित्व का हिस्सा होते हैं. ये अपने परिवार और दोस्तों पर खर्च करने में कभी कंजूसी नहीं करते. इन्हें अपने और अपने करीबियों के लिए आराम और सुविधाएं देने में खुशी मिलती है. लग्जरी गाड़ियां, अच्छे घर और स्टाइलिश कपड़े इनके ठाठ-बाट का हिस्सा होते हैं.

कैसी होती है लव लाइफ?

प्यार में भी ये लोग बहुत जोशीले और उत्साही होते हैं. इन्हें ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो इनके जुनून, ऊर्जा और पावर को समझे. ये अपने पार्टनर को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन बदले में वे सम्मान और वफादारी की उम्मीद रखते हैं. लेकिन, कभी-कभी ये जिद्दी और अहंकारी भी हो सकते हैं. ये जल्दी फैसले लेते हैं और अपनी बात पर अड़े रहते हैं, जो कभी-कभी रिश्तों में तनाव ला सकता है. 

किन लोगों से बनती हैं?

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 के लिए 3, 5 और 6 मूलांक वाले लोग अच्छे माने जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)