• होम
  • ज्योतिष
  • कैसे होते हैं घुंघराले बाल वाले लोग? ज्योतिर्विद ने बताई कर्ली बाल वाले लोगों से जुड़ी दिलचस्प बातें

कैसे होते हैं घुंघराले बाल वाले लोग? ज्योतिर्विद ने बताई कर्ली बाल वाले लोगों से जुड़ी दिलचस्प बातें

Curly Hair Personality: ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, खासतौर पर घुंघराले बालों वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी अलग और आकर्षक होता है. इन्हें लेकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक स्तर पर कई रोचक बातें सामने आई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Written by Updated : December 18, 2025 2:40 PM IST
कैसे होते हैं घुंघराले बाल वाले लोग? ज्योतिर्विद ने बताई कर्ली बाल वाले लोगों से जुड़ी दिलचस्प बातें
कैसे होते हैं घुंघराले बाल वाले लोग?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Curly Hair Personality: दुनिया में हर इंसान अलग होता है. हर किसी का चेहरा, रंग, कद-काठी और बालों की बनावट भी अलग होती है. यही चीजें हर किसी को खास बनाती हैं. खासकर आपके बाल केवल सुंदरता ही नहीं बढ़ाते, बल्कि आपके स्वभाव और व्यवहार को भी दर्शाते हैं. ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, खासतौर पर घुंघराले बालों वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी अलग और आकर्षक होता है. इन्हें लेकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक स्तर पर कई रोचक बातें सामने आई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

सिर पर छिपकली गिरने का क्या मतलब होता है? ज्योतिर्विद से जानिए

आत्मविश्वास से भरे लेकिन कभी-कभी जिद्दी

ज्योतिर्विद बताते हैं, घुंघराले बालों वाले लोग आमतौर पर आत्मविश्वासी होते हैं. वे अपनी बात खुलकर रखते हैं और अपने फैसलों पर टिके रहना पसंद करते हैं. हालांकि, इसी वजह से कभी-कभी उन्हें जिद्दी या मूडी भी माना जाता है. ये लोग अपनी राय बदलने में समय लेते हैं.

सामाजिक आकर्षण का केंद्र

ऐसे लोग अक्सर किसी भी पार्टी, कार्यक्रम या सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. उनके बालों का नेचुरल स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास उन्हें भीड़ से अलग बनाता है. बिना किसी खास कोशिश के भी ये लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.

ऊर्जा और रचनात्मकता से भरपूर

घुंघराले बालों वाले लोग आमतौर पर ऊर्जा से भरे होते हैं और उनकी सोच काफी रचनात्मक होती है. उनके विचार तेजी से आते हैं और वे कला, लेखन, संगीत, डिजाइन, अभिनय या नवाचार जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. नई चीजें सीखना और अलग तरीके से सोचना उन्हें पसंद होता है.

स्वतंत्र सोच और आत्मनिर्भर स्वभाव

इनका स्वभाव स्वतंत्र होता है. ये लोग अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं और बेवजह के नियमों या दबाव में रहना उन्हें अच्छा नहीं लगता. भीड़ के पीछे चलने के बजाय ये अपनी राह खुद बनाते हैं और अपने फैसलों के प्रति आत्मनिर्भर रहते हैं.

भावुक, संवेदनशील और रिश्तों में गहराई

एक अहम बात यह भी है कि घुंघराले बालों वाले लोग भीतर से काफी भावुक और संवेदनशील होते हैं. वे दूसरों की भावनाओं को आसानी से समझ लेते हैं. रिश्तों में ये सच्चे, वफादार और गहराई से जुड़ने वाले होते हैं, जिससे इनके संबंध मजबूत और लंबे समय तक टिकाऊ रहते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)