विज्ञापन
This Article is From May 01, 2018

PM पर सिद्धारमैया का पलटवार - क्या डर की वजह से दो जगह से चुनाव लड़े थे...?

दो सीटों से चुनाव लड़ने के पीएम नरेंद्र मोदी के हमले पर सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पलटवार किया है. सिद्धारमैया ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आप डर की वजह से 2 संसदीय सीट वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़े थे?

PM पर सिद्धारमैया का पलटवार - क्या डर की वजह से दो जगह से चुनाव लड़े थे...?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दो सीटों से चुनाव लड़ने के पीएम नरेंद्र मोदी के हमले पर सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पलटवार किया है. सिद्धारमैया ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आप डर की वजह से 2 संसदीय सीट वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़े थे? आप तो 56 इंच के सीने वाले शख़्स हैं, आपके पास इसका बुद्धिमत्तापूर्ण जवाब ज़रूर होगा!! आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 15 मई को होगी.

कर्नाटक: PM मोदी ने कहा, राहुल नामदार, कामदार की परवाह नहीं 

सिद्धारमैया ने कहा कि 2 सीटों को भूल जाइए सर, आपकी पार्टी 60-70 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी, इस बात की चिंता कीजिए. पीएम मोदी ने कहा था कि पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है. सिद्धारमैया खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं कि कहीं से बच जाएंगे. खुद जहां से पहले लड़े थे वहां बेटे को भेज दिया है. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की वजह से यहां न तो लॉ है और ना ऑर्डर है. इतना ही नहीं लोकायुक्‍त भी सलामत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस होती है वहां-वहां भ्रष्‍टाचार, भाई भतीजावाद होता है. 

इससे पहले सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी सुना है आप हमारे कर्नाटक आ रहे हैं. हमारे राज्य में हम आपका स्वागत करते हैं. जब आप यहां होंगे तो हम कर्नाटक की जनता चाहेंगे कि आप इन मुद्दों पर अपनी बात रखें.

वादे पूरा नहीं करने के लिए सिद्धारमैया ने की मोदी सरकार की आलोचना

1- क्या जर्नादन रेड्डी आपकी रैलियों में शामिल होंगे?
2- आपने रेड्डी बंधुओं और उनके 8 सहयोगियों को टिकट दिया है.
3- इस दिखावे को बंद करें. कर्नाटक के लोगों के आंखों पर कमल नहीं चढ़ा है.
4- आपने भ्रष्टाचार के आरोपी येदियुरप्पा को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है.
5- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आप येदियुरप्पा के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते हैं.
6- क्या येदियुरप्पा अभी भी आपके मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं?
7- आपने रेप के आरोपियों और उन विधायकों को टिकट दिया जो विधानसभा में पॉर्न देखते पकड़े गए थे
8- यूपी के मुख्यमंत्री ने रेप के आरोपी विधायक को संरक्षण दिया, बावजूद इसके बीजेपी कर्नाटक में रेप पर राजनीति कर रही है.

VIDEO: कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस में खिंचीं तलवारें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com