
पार्टी ने राहुल गांधी को दी जिम्मेदारी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरुवार को हो सकता है नाम का ऐलान
राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से भी ले रहे हैं सलाह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से भी पूछ रहे हैं राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कमलनाथ का पलड़ा भारी, लेकिन राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला
उन्होंने बुधवार को इस बाबत एक ऑडियो टेप भी जारी किया. इस टेप में वह अपने कार्यकर्ताओं से पूछ रहे हैं कि आखिर उनके हिसाब से तीनों राज्यों में किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. ऑडियो टेप में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दे रहे हैं कि वह बगैर किसी हिचक के उन्हें अपनी पसंद बताएं.
विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : मध्य प्रदेश
वह कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि आप यह न सोचें की मैं आपके नाम को जाहिर करूंगा, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और इसकी जानकारी सिर्फ मुझे होगी कि आपने किसे अपनी पसंद बताया है. बता दें कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कुल 114 सीटें जीतीं हैं.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ना कांग्रेस और ना ही बीजेपी को बहुमत
जबकि यहां मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. वहीं राजस्थान में पार्टी को 99 सीटें मिली हैं. यहां मुख्यमंत्री की रेस में वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी यह निर्णय अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर करना चाहती है. वह युवा चेहरे के साथ-साथ अनुभव को भी अहमीयत देने की फिराक में है. राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी के लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. यह काम बड़ी आसानी से हो जाएगा.
VIDEO: कौन होगा सीएम, राहुल ने कार्यकर्ताओं से पूछा सवाल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं