विज्ञापन
This Article is From May 04, 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बीएस येदियुरप्पा ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र

घोषणापत्र जारी करते समय केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर सहित कई राज्य के कई बड़े नेता मौजूद थे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बीएस येदियुरप्पा ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र
बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते पार्टी के नेता
बंगलोर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव  को लेकर बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.  राज्य से बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मौजूद न होने पर भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. अमित शाह आज भोपाल के दौरे पर हैं. वे वहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शनिवार को पीएम मोदी और अमित शाह दोनों शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद रहेंगे.

NaMo ऐप पर बोले PM, आज का भारत महिला विकास से आगे बढ़कर महिला नेतृत्व की बात कर रहा है

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार अपने चरम पर है. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पूरे प्रचार के दौरान 21 रैलियों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा और मतों की गणना 15 मई को होगी.
वीडियो : मिशन कर्नाटक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com