मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में संजय सिंह मसानी को टिकट
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. चौथी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं. 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है जबकि दो सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. बीजेपी से कांग्रेस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी रिश्तेदार संजय मसानी को वारासिवनी से टिकट दिया गया है. कांग्रेस अब तक 213 प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : बीजेपी को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए शिवराज सिंह के साले
कांग्रेस ने अब तक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के एक बयान के मुताबिक, 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में, कांग्रेस ने रमेश दुबे को भिंड, प्रवीण पाठक को ग्वालियर दक्षिण, प्रीति अग्निहोत्री को इंदौर-1 और सुरजीत सिंह चड्ढा को इंदौर-4 से अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों की पहली सूची तीन नवंबर को जारी की थी, जिसमें 46 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया था.
इसके अगले दिन पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस ने सोमवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. पार्टी को अभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक हैं. कांग्रेस 2003 से मध्य प्रदेश की सत्ता से बाहर है.
मध्य प्रदेश में कुल सीटें : 230, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 35, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 47
मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : बीजेपी को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए शिवराज सिंह के साले
कांग्रेस ने अब तक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के एक बयान के मुताबिक, 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में, कांग्रेस ने रमेश दुबे को भिंड, प्रवीण पाठक को ग्वालियर दक्षिण, प्रीति अग्निहोत्री को इंदौर-1 और सुरजीत सिंह चड्ढा को इंदौर-4 से अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों की पहली सूची तीन नवंबर को जारी की थी, जिसमें 46 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया था.
विधानसभा चुनाव 2018: MP, मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी ने खोले पत्ते, कैंडिडेट लिस्ट में देखें कौन कहां से लड़ेगाINC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 7, 2018
Announcement of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh. @INCMP pic.twitter.com/4y08xm5JeL
इसके अगले दिन पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. कांग्रेस ने सोमवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. पार्टी को अभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक हैं. कांग्रेस 2003 से मध्य प्रदेश की सत्ता से बाहर है.
मध्य प्रदेश में कुल सीटें : 230, एससी के लिए आरक्षित सीटें- 35, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 47
मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी होगी-02.11.2018
- नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018
- नामांकन की जांच- 12.11.2018
- नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018
- मतदान की तारीख- 28.11.2018
- नतीजे आएंगे- 11.12.2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं