विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2018

कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों का विश्वास फिर से जीतने के लिए प्रतिबद्ध : राहुल गांधी

पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए गत शनिवार को घोषित परिणामों में जहां कांग्रेस नगालैंड और त्रिपुरा का खाता भी नहीं खुल पाया.

कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों का विश्वास फिर से जीतने के लिए प्रतिबद्ध : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह त्रिपुरा, नगालैंड एवं मेघालय के लोगों के जनादेश का स्वागत करते हैं और क्षेत्र के लोगों का विश्वास फिर से जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए गत शनिवार को घोषित परिणामों में जहां कांग्रेस नगालैंड और त्रिपुरा का खाता भी नहीं खुल पाया वहीं मेघालय में 21 सीटों के साथ वह सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पा रही है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के लोगों के जनादेश का सम्मान करती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्वोत्तर भर में अपनी पार्टी को मजबूत करने और लोगों का विश्वास फिर से जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के लिए श्रम करने वाले प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.’’

VIDEO: मेघालय के अगले मुख्यमंत्री होंगे कॉनरैड संगमा

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com