विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

गठबंधन में गांठ: यूपी की इस सीट से सपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्‍याशी भर रहे पर्चा

गठबंधन में गांठ: यूपी की इस सीट से सपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्‍याशी भर रहे पर्चा
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने रविवार को संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस की.
एक तरफ जहां सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक साथ रोडशो करके अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अब एक साथ दोनों पार्टियां गठबंधन के बाद चुनाव लड़ने जा रही हैं. वहीं अभी कुछ सीटों पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के दिल नहीं मिल पा रहे और एक-दूसरे के सामने दिखाई दे रहे हैं. अमेठी और रायबरेली की सीटों पर तो अभी दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार ही है, उसी बीच ताजा मामला लखनऊ सेंट्रल से जुड़ा है.

दरअसल लखनऊ सेंट्रल से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और कांग्रेस नेता मारुफ खान ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस मामले में इन दोनों ही नेताओं का कहना है कि वरिष्‍ठ नेताओं के कहने पर उन्‍होंने ऐसा किया है.

इस संबंध में रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उनके लिए वोट मांगे हैं. लिहाजा वही चुनाव लड़ेंगे. मारुफ को अपना नामांकन वापस लेना होगा. वहीं मारुफ का कहना है कि राज बब्‍बर और गुलाम नबी आजाद के कहने पर उन्‍होंने नामांकन भरा है.

उल्‍लेखनीय है कि सपा-कांग्रेस में गठबंधन के चलते राज्‍य की कुल 403 सीटों में से सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि इसके अलावा अभी अमेठी और रायबरेली की 10 विधानसभा सीटों पर दोनों ही पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है. पिछली बार यहां से आठ सीटें सपा और दो सीटें कांग्रेस ने जीती थीं. सपा अपनी जीती हुई सीटों पर ही प्रत्‍याशी खड़ा करना चाहती है जबकि कांग्रेस इनमें से आधी सीटें मांग रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सपा-कांग्रेस गठबंधन, रविदास मेहरोत्रा, मारुफ खान, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, SP-Congress Alliance, Ravidas Mehrotra, Maruf Khan, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Khabar Assembly Polls 2017, Up Election 2017, UP Assembly Elections 2017