
अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने रविवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी में सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर एक साथ लड़ेगी
रविवार को राहुल और अखिलेश ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की
लखनऊ सेंट्रल से सपा और कांग्रेस दोनों ही के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
दरअसल लखनऊ सेंट्रल से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और कांग्रेस नेता मारुफ खान ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस मामले में इन दोनों ही नेताओं का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं के कहने पर उन्होंने ऐसा किया है.
इस संबंध में रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उनके लिए वोट मांगे हैं. लिहाजा वही चुनाव लड़ेंगे. मारुफ को अपना नामांकन वापस लेना होगा. वहीं मारुफ का कहना है कि राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद के कहने पर उन्होंने नामांकन भरा है.
उल्लेखनीय है कि सपा-कांग्रेस में गठबंधन के चलते राज्य की कुल 403 सीटों में से सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि इसके अलावा अभी अमेठी और रायबरेली की 10 विधानसभा सीटों पर दोनों ही पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है. पिछली बार यहां से आठ सीटें सपा और दो सीटें कांग्रेस ने जीती थीं. सपा अपनी जीती हुई सीटों पर ही प्रत्याशी खड़ा करना चाहती है जबकि कांग्रेस इनमें से आधी सीटें मांग रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सपा-कांग्रेस गठबंधन, रविदास मेहरोत्रा, मारुफ खान, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, SP-Congress Alliance, Ravidas Mehrotra, Maruf Khan, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Khabar Assembly Polls 2017, Up Election 2017, UP Assembly Elections 2017