शिरोमणि अकाली दल ने अरविंद केजरीवाल पर मामला दर्ज करने की मांग की है (फाइल फोटो-अरविंद केजरीवाल).
नई दिल्ली:
गोवा में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश के बाद पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. अकाली दल ने केजरीवाल पर मुक्तसर और लंबी में पवित्र ग्रंथ को कथित तौर पर अपवित्र करने, साम्प्रदायिक नफरत फैलाने और आतंकवादी संगठनों से सांठगांठ का आरोप लगाया है.
शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. शिअद के सचिव और शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है.
चीमा ने आरोप लगाया है कि मोगा में उग्रवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के गुरिंदर सिंह के घर पर रात बिताने के तुरंत बाद मुक्तसर और लंबी में एक पवित्र ग्रंथ के पन्ने बिखरे मिले थे. चीमा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पंजाब में आने के बाद से बेअदबी की कई सुनियोजित घटनाएं हुई हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है.
(इनपुट एजेंसी से)
शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. शिअद के सचिव और शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है.
चीमा ने आरोप लगाया है कि मोगा में उग्रवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के गुरिंदर सिंह के घर पर रात बिताने के तुरंत बाद मुक्तसर और लंबी में एक पवित्र ग्रंथ के पन्ने बिखरे मिले थे. चीमा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पंजाब में आने के बाद से बेअदबी की कई सुनियोजित घटनाएं हुई हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, अरविंद केजरीवाल, दलजीत सिंह चीमा, आरोप, Punjab, Punjab Assembly Elections 2017, AAP, SAD, Arvind Kejriwal, Daljeet Singh Cheema, Khabar Assembly Polls 2017