विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव स्थगित

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव स्थगित
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की एक-एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में कहा कि उत्तर प्रदेश की अलापुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर के निधन की वजह से चुनाव स्थगित किया गया है. इसी तरह उत्तराखंड में कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कंवासी की एक सड़क दुर्घटना में निधन होने के कारण चुनाव टाल दिया गया है.

दोनों सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव होना था. कानून के अनुसार, अगर मान्यताप्राप्त दल के प्रत्याशी की मौत हो जाती है तो चुनाव टाल दिया जाता है और पार्टी को नए प्रत्याशी का चयन करने के लिए समय दिया जाता है. मतदान के लिए नई तारीख तय की जाती है. अलापुर और कर्णप्रयाग सीटों पर चुनाव की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2017, यूपी चुनाव 2017, उत्तराखंड, कर्णप्रयाग, अलापुर, Khabar Assembly Polls 2017, UP Polls 2017, Karnaprayag, Alapur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com