पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है...
चंडीगढ़:
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए किस्मत आजमा रहीं 81 महिला उम्मीदवारों में से सिर्फ छह महिलाएं ही चुनाव जीतकर विधानसभा में अपनी सीट पक्की कर पाईं. यह संख्या 117 सदस्यों वाली विधानसभा का कुल पांच फीसदी है.
इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तीन-तीन महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. दरअसल वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 93 महिलाओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था, जिनमें से 14 महिलाओं को जीत हासिल हुई थी.
इस बार चुनाव जीतने वाली महिलाओं में आप की रपिंदर कौर, प्रोफेसर बलजिंदर कौर और सर्वजीत कौर हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से अरुणा चौधरी, सत्कार कौर और रजिया सुल्तान विधानसभा में पहुंची हैं.
राज्य में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करके पिछले 10 साल से सत्ता में रहे शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को सरकार से बाहर कर दिया है.
महिला नेताओं में से कांग्रेस की अरुणा चौधरी सबसे ज्यादा वोटों के अंतर (31,917) से जीती हैं. बीएसपी की ट्रांसजेडर उम्मीदवार मुमताज बठिंडा जिले के भुचो मंडी से चुनावी मैदान में थीं, हालांकि वह चुनाव हार गईं.
(इनपुट भाषा से भी)
इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तीन-तीन महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. दरअसल वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 93 महिलाओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था, जिनमें से 14 महिलाओं को जीत हासिल हुई थी.
इस बार चुनाव जीतने वाली महिलाओं में आप की रपिंदर कौर, प्रोफेसर बलजिंदर कौर और सर्वजीत कौर हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से अरुणा चौधरी, सत्कार कौर और रजिया सुल्तान विधानसभा में पहुंची हैं.
राज्य में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करके पिछले 10 साल से सत्ता में रहे शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को सरकार से बाहर कर दिया है.
महिला नेताओं में से कांग्रेस की अरुणा चौधरी सबसे ज्यादा वोटों के अंतर (31,917) से जीती हैं. बीएसपी की ट्रांसजेडर उम्मीदवार मुमताज बठिंडा जिले के भुचो मंडी से चुनावी मैदान में थीं, हालांकि वह चुनाव हार गईं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं