
अमरिंदर सिंह 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमरिंदर ने राज्य की वित्तीय समस्याओं का दिया हवाला
विधायकों से समारोह में कम से कम लोगों को आमंत्रित करने को कहा
समारोह के दौरान चंडीगढ़ की सड़कों को बंद नहीं करने का अनुरोध भी किया
कांग्रेस विधायक दल के नेता और पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष 75-वर्षीय अमरिंदर अपने कैबिनेट के कुछ सदस्यों के साथ शपथ लेंगे. उन्होंने राज्य की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में कोई अवांछित या बेकार के खर्च करने नहीं जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'सरकार वित्तीय समस्या से राज्य को उबारने के लिए प्रतिबद्ध है, जो पिछले शासनकाल के दौरान खराब हो गई है. प्रत्येक छोटा-छोटा कदम यह सुनिश्चित करेगा कि संकट के समय में जहां तक हो सके बचत की जाए.' पीपीसीसी के अध्यक्ष ने नव निर्वाचित सभी विधायकों से अनुरोध किया कि समारोह को सादा बनाए रखने के लिए कम से कम लोगों को आमंत्रित करें.
उन्होंने अपने समर्थकों से भी इसी तरह का व्यवहार करने और चंडीगढ़ की सड़कों को बंद नहीं करने का अनुरोध किया जिसके कारण शहर में लोगों को परेशानी हो. विधानसभा चुनावों में पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए पंजाब के लोगों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए अमरिंदर ने कहा कि सरकार गठन की संवैधानिक औपचारिकता पूरी होने के बाद आभार जताने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से सभी जिलों का दौरा करेंगे.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमरिंदर सिंह, Amrinder Singh, पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, Punjab Assembly Elections Result 2017, अमरिंदर सिंह का शपथग्रहण, Amrinder Singh Swearing-in, Khabar Assembly Polls 2017