विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

मणिपुर विधानसभा चुनाव : चुनावों की दस्तक के साथ हिंसा का आगाज़, पुलिस कार्रवाई में 7 महीने का शिशु घायल

मणिपुर विधानसभा चुनाव : चुनावों की दस्तक के साथ हिंसा का आगाज़, पुलिस कार्रवाई में 7 महीने का शिशु घायल
मणिपुर के लोग पहले से ही आर्थिक नाकेबंदी की मार झेल रहे हैं (फाइल फोटो)
इंफाल: मणिपुर में जैसे-जैसे चुनावों के दिन नजदीक आ रहे हैं, राज्य में हिंसक गतिविधियों में भी तेजी आई है. पहले से ही आर्थिक नाकेबंदी से जूझ रहे मणिपुर वासियों के लिए ये हिंसा और ज्यादा परेशानी का सबब बन गई हैं. यहां जारी हिंसा का आलम यह है कि उत्तेजित लोगों ने पुलिस दल पर ही हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जबकि
इंफाल में एक बम विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि ये घटनाएं खुंदरकपाम विधासभा क्षेत्र में हुईं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिली कि खोगेन नामक पुलिस उपनिरीक्षक ने अपने घर में जिंदा कारतूस रखे हैं. सूचना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस खोगेन के घर छानबीन करने के लिए गई. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां दागी. पुलिस कार्रवाई में एक सात महीने के शिशु सहित कुछ लोगों को चोटें आई हैं.

उधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खोगेन को गिरफ्तार करने के पीछे एक राजनीतिक मकसद है और उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. इसके अलावा गिरफ्तारी वारंट पेश करने में विफल रहे पुलिस कमांडो ने कथित रूप से इस बात से भी इंकार किया कि कोई गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं हुआ है.

इस बीच खुद को एक उग्रवादी संगठन का सदस्य बताने वाले कुछ युवकों ने वांगखेम विधानसभा क्षेत्र में नार्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी के एक कार्यकर्ता, जॉन मैबाम को कथित रूप से धमकी दी कि यदि उन्होंने इस पार्टी के लिए काम न करने के उनके निर्देश का उल्लंघन किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

इन हालातों के बाद भी पुलिस का दावा है कि राज्य में वे स्थिति को काबू में रखे हुए हैं. पुलिस ने सूबे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने का दावा किया.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com