
अमित शाह, मणिपुर में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिपुर में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शाह और नायडू नहीं पहुंच पाए
शाह और नायडू के चार्टर्ड प्लेन में खराबी आ गयी थी
मणिपुर की गवर्नर ने एन बीरेन सिंह को सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया था
नायडू, शाह और भाजपा नेता रामलाल दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से सुबह नौ बजकर 39 मिनट पर इम्फाल के लिए निकले थे. भाजपा नेताओं के अलावा इस विशेष चार्टर्ड विमान में तीन अन्य यात्री भी सवार थे. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एआर एयरवेज के बिजनेस जेट ‘फाल्कन 200’ के इंजन में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई जिसके चलते पायलट दस बजकर 17 मिनट पर विमान को हवाईअड्डे पर लौटा लाया.
बता दें कि मणिपुर की राज्यपाल नज़मा हेपतुल्ला ने सरकार बनाने के लिए सिंह को आमंत्रित किया था. उन्हें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय भाजपा विधायकी दल का नेता चुना गया है. इससे पहले राजग के सहयोगी दल नगा पीपल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017, Manipur Assembly Results 2017, अमित शाह, Amit Shah, वेंकैया नायडू, Venkaiah Naidu, एन बीरेन सिंह, N Biren Singh