अमित शाह, मणिपुर में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाए (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बुधवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के बीरेन सिंह ने शपथ ली. हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू नहीं पहुंच पाए. उन्हें इम्फाल ले जा रहे चार्टर्ड विमान के इंजन में यात्रा के बीच में ही खराबी आ गई जिसके बाद पायलट विमान को हवाईअड्डे पर वापस ले आया. सूत्रों के मुताबिक इंजन में खराबी के बाद भाजपा के दोनों नेताओं ने एन बीरेन सिंह के मणिपुर के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इम्फाल जाने की अपनी योजना टाल दी.
नायडू, शाह और भाजपा नेता रामलाल दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से सुबह नौ बजकर 39 मिनट पर इम्फाल के लिए निकले थे. भाजपा नेताओं के अलावा इस विशेष चार्टर्ड विमान में तीन अन्य यात्री भी सवार थे. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एआर एयरवेज के बिजनेस जेट ‘फाल्कन 200’ के इंजन में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई जिसके चलते पायलट दस बजकर 17 मिनट पर विमान को हवाईअड्डे पर लौटा लाया.
बता दें कि मणिपुर की राज्यपाल नज़मा हेपतुल्ला ने सरकार बनाने के लिए सिंह को आमंत्रित किया था. उन्हें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय भाजपा विधायकी दल का नेता चुना गया है. इससे पहले राजग के सहयोगी दल नगा पीपल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायडू, शाह और भाजपा नेता रामलाल दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से सुबह नौ बजकर 39 मिनट पर इम्फाल के लिए निकले थे. भाजपा नेताओं के अलावा इस विशेष चार्टर्ड विमान में तीन अन्य यात्री भी सवार थे. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एआर एयरवेज के बिजनेस जेट ‘फाल्कन 200’ के इंजन में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई जिसके चलते पायलट दस बजकर 17 मिनट पर विमान को हवाईअड्डे पर लौटा लाया.
बता दें कि मणिपुर की राज्यपाल नज़मा हेपतुल्ला ने सरकार बनाने के लिए सिंह को आमंत्रित किया था. उन्हें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय भाजपा विधायकी दल का नेता चुना गया है. इससे पहले राजग के सहयोगी दल नगा पीपल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं