प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़:
पंजाब विधानसभा चुनाव के शनिवार को आए नतीजे में एक पूर्व टैक्सी चालक ने पंजाब के अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार के शिक्षा मंत्री को करारी हार के लिए मजबूर कर दिया. पूर्व टैक्सी चालक व आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अमरजीत सिह संदोआ ने शिक्षा मंत्री दलजीत सिह चीमा को रूपनगर विधानसभा सीट से बुरी तरह हराया. अमरजीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बरिंदर सिंह ढिल्लन से 23,707 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार में चीमा प्रमुख मंत्री रहे. चीमा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे. अमरजीत सिंह दिल्ली में पहले एक टैक्सी चालक थे, अब वह राष्ट्रीय राजधानी में एक छोटी परिवहन कंपनी चलाते हैं.
39 साल के अमरजीत सिंह को 58,994 वोट हासिल हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बरिंदर सिंह ढिल्लन को 35,287 वोट ही मिल पाए. सत्तारूढ़ अकाली दल के चीमा की हालत तो और भी खराब रही. उन्हें 31,903 वोट मिल पाए. हालांकि अमरजीत की पार्टी आप पंजाब में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई. ज्यादातर एक्जिट पोल में पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था, लेकिन वास्तविक परिणाम में आप को कांग्रेस से काफी पीछे रहना पड़ा. पंजाब में कांग्रेस जहां 77 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है, वहीं आप के खाते में महज 22 सीटें ही आई हैं.
39 साल के अमरजीत सिंह को 58,994 वोट हासिल हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बरिंदर सिंह ढिल्लन को 35,287 वोट ही मिल पाए. सत्तारूढ़ अकाली दल के चीमा की हालत तो और भी खराब रही. उन्हें 31,903 वोट मिल पाए. हालांकि अमरजीत की पार्टी आप पंजाब में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई. ज्यादातर एक्जिट पोल में पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा था, लेकिन वास्तविक परिणाम में आप को कांग्रेस से काफी पीछे रहना पड़ा. पंजाब में कांग्रेस जहां 77 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है, वहीं आप के खाते में महज 22 सीटें ही आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं