फाइल फोटो
बहराइच:
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अखिलेश लखनऊ के नए नवाब हैं, जो चमचों और राग दरबारियों से वाहवाही सुनकर खुश होते हैं. उनका काम नहीं कारनामा बोलता है. यहां विकास नहीं बेटे के खिलाफ बाप बोलता है.
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी करार दिया. उन्होंने कहा कि गोधरा कांड के लिए मोदी को माफ नहीं कर सकते तो मुजफ्फरनगर दंगों के लिए अखिलेश को कैसे माफ कर सकते हैं. यादव परिवार ने पांच साल में यूपी को बर्बाद कर दिया.
मटेरा सीट से पार्टी प्रत्याशी अकीलउल्ला के समर्थन में जनसभा करने आए ओवैसी ने कहा, "सपा सरकार में चार सौ दंगे हुए, लेकिन अखिलेश चुप रहे. महिलाओं की अस्मत लूटी गई, युवाओं को नौकरी नहीं मिली. फिर भी कहते हैं कि विकास हुआ है, काम बोलता है. लेकिन यूपी में विकास नहीं बोलता है. बेटे के खिलाफ बाप बोलता है." ओवैसी ने कहा कि विकास सिर्फ इनके विधायकों का हुआ है. काम नहीं कारनामा बोलता है.
ओवैसी ने कहा, "नेताजी के यादव परिवार में आज 22 लोग सियासत में है. सरकार बन गई तो 150 लोग होंगे. यादव परिवार ने यूपी का सत्यानाश किया. लोहिया आज जिंदा होते तो अखिलेश को धिक्कारते. सपा के विकास की बात पर मैं अखिलेश से उनके घर बैठकर बहस करने को तैयार हूं, क्योंकि मैं उनके बाप से भी नहीं डरता."
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि इटावा में गुजरात के शेर मर गए तो लंदन से डॉक्टर और बिसलेरी का पानी मंगाया. लेकिन देहातों में इंसान मर रहे हैं, अखिलेश चुप है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुलायम, मायावती, अखिलेश, मोदी की गोद में बैठ गए. उन्होंने नेताजी के परिवार से सिर्फ चार सांसदों के जीतने पर भी सवाल उठाया. ओवैसी ने कहा, "मोदी और अखिलेश रमजान, दिवाली, श्मशान और कब्रिस्तान की बात मत करो, हम इफ्तार पार्टियों से ऊब चुके हैं."
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी करार दिया. उन्होंने कहा कि गोधरा कांड के लिए मोदी को माफ नहीं कर सकते तो मुजफ्फरनगर दंगों के लिए अखिलेश को कैसे माफ कर सकते हैं. यादव परिवार ने पांच साल में यूपी को बर्बाद कर दिया.
मटेरा सीट से पार्टी प्रत्याशी अकीलउल्ला के समर्थन में जनसभा करने आए ओवैसी ने कहा, "सपा सरकार में चार सौ दंगे हुए, लेकिन अखिलेश चुप रहे. महिलाओं की अस्मत लूटी गई, युवाओं को नौकरी नहीं मिली. फिर भी कहते हैं कि विकास हुआ है, काम बोलता है. लेकिन यूपी में विकास नहीं बोलता है. बेटे के खिलाफ बाप बोलता है." ओवैसी ने कहा कि विकास सिर्फ इनके विधायकों का हुआ है. काम नहीं कारनामा बोलता है.
ओवैसी ने कहा, "नेताजी के यादव परिवार में आज 22 लोग सियासत में है. सरकार बन गई तो 150 लोग होंगे. यादव परिवार ने यूपी का सत्यानाश किया. लोहिया आज जिंदा होते तो अखिलेश को धिक्कारते. सपा के विकास की बात पर मैं अखिलेश से उनके घर बैठकर बहस करने को तैयार हूं, क्योंकि मैं उनके बाप से भी नहीं डरता."
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि इटावा में गुजरात के शेर मर गए तो लंदन से डॉक्टर और बिसलेरी का पानी मंगाया. लेकिन देहातों में इंसान मर रहे हैं, अखिलेश चुप है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुलायम, मायावती, अखिलेश, मोदी की गोद में बैठ गए. उन्होंने नेताजी के परिवार से सिर्फ चार सांसदों के जीतने पर भी सवाल उठाया. ओवैसी ने कहा, "मोदी और अखिलेश रमजान, दिवाली, श्मशान और कब्रिस्तान की बात मत करो, हम इफ्तार पार्टियों से ऊब चुके हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असदुद्दीन ओवैसी, Assaduddin Owaisi, अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, सपा, SP, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017, Narendra Modi, नरेंद्र मोदी