पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद यूपी, उत्तराखंड में सीएम का फैसला करेंगे अमित शाह

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद यूपी, उत्तराखंड में सीएम का फैसला करेंगे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भाजपा संसदीय बोर्ड ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही गोवा एवं मणिपुर में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए अधिकृत किया. भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि इन राज्यों के पर्यवेक्षक विधायकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को रिपोर्ट देंगे, जिसके बाद शाह मुख्यमंत्री पद के लिए नामों का चयन करेंगे.

नड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक होंगे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं पार्टी महासचिव सरोज पांडेय उत्तराखंड के प्रभारी होंगे तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे बतौर पर्यवेक्षक मणिपुर जाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com