विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन हुईं बीजेपी में शामिल, कहा - पीएम मोदी से हूं प्रभावित

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन हुईं बीजेपी में शामिल, कहा - पीएम मोदी से हूं प्रभावित
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ रिमी सेन
नई दिल्‍ली: पांच राज्‍यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेत्री रि‍मी सेन ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. साल 2003 में आई निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्‍म हंगामा से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली पिछली बार 2015 में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई थी. रिमी सेन ने बॉलीवुड के चोटी के अभिनेताओं अजय देवगन, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया. फिल्‍म अमिताभ बच्‍चन अभिनीत फिल्‍म 'बागबान' में भी वो छोटे रोल में नजर आई थी.

बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं.' उन्‍होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हूं और मुझे जो भी जिम्‍मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करूंगी.

रिमी सेन ने बाल मैराथन धावक की जीवन पर आधारित फिल्‍म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' नाम की फिल्‍म का निर्माण भी किया है. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्‍होंने कुछ दक्षिण भारतीय फिल्‍में भी कीं.
 
rimi sen 650

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिमी सेन, बॉलीवुड अभिनेत्री, बीजेपी में रिमी सेन, विधानसभा चुनाव 2017, कैलाश विजयवर्गीय, Rimi Sen, Bollywood Actor, Rimi Sen Joins Bjp, Assembly Elections 2017, Kailash Vijayvargiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com