विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया सीबीआई और ईडी को 'पीछे लगाने' का आरोप

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया सीबीआई और ईडी को 'पीछे लगाने' का आरोप
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को तृणमूल कांग्रेस के 'पीछे लगाने' के प्रयास करने का आरोप लगाया, क्योंकि वह उनके खिलाफ बोलती हैं। ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहा है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मध्य कोलकाता के सत्यनारायण पार्क में आयोजित पार्टी की एक रैली में कहा, 'मोदी, भाजपा, कांग्रेस और माकपा भी यदि हाथ मिला लें फिर भी मैं उनसे भयभीत नहीं। आप चाहें तो सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को (हमारे पीछे) छोड़ सकते हैं। प्रत्येक दिन आप लोग हमारा अपमान कर रहे हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी, मैं ऐसे हमलों का जवाब दूंगी।'

उन्होंने कहा, 'माकपा, कांग्रेस, भाजपा, मोदीजी के साथ हमें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। वे हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं दिल्ली से नहीं डरती, मैं कांग्रेस से नहीं डरती, मुझे माकपा से डर नहीं लगता, मैं मोदीजी से भयभीत नहीं।' उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में सत्ता में होगी, लेकिन उससे उन्हें किसी का अपमान करने और उसे प्रताड़ित करने का अधिकार नहीं मिल जाता।

ममता ने कहा, 'आप (भाजपा) हो सकता है कि सत्ता में आ गए हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप पूरे जीवन भर सत्ता में रहेंगे। जो भी आप लोगों से सहमत नहीं आप उनके पीछे सीबीआई, आयकर और प्रवर्तन निदेशालय को लगा रहे हैं। आयकर की प्रताड़ना के चलते 70 हजार से अधिक उद्योगपति देश छोड़कर जा चुके हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com