विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता: हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस ने कहा है कि वह 27 मई को ममता बनर्जी नीत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी और उसने 'भव्य' समारोह की जरूरत पर सवाल खड़े किए।

पीसीसी अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा, 'हम शुक्रवार को ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।' यह पूछने पर कि पार्टी ने इस तरह का निर्णय क्यों किया, तो चौधरी ने कहा, 'चुनाव बाद हिंसा में जब हमारी पार्टी के लोगों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं तो ऐसे में कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कोई मतलब नहीं है।'

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जब बनर्जी मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी, उस वक्त हमारी पार्टी मध्य कोलकाता के इस्प्लेनेड में प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। उन्होंने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में करोड़ों रुपये खर्च करने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए और कहा कि राज्य में वित्तीय संकट को देखते हुए यह विरोधाभासी कदम है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल चुनाव, विधानसभाचुनाव2016, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, Mamata Banerjee, West Bengal Polls, AssemblyPolls2016, TMC, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com