मतगणना से पहले ममता बनर्जी का घर
कोलकाता:
ममता बनर्जी इस महीने के शुरु में हुई चुनाव प्रचार सभा के बाद से जनता के बीच दिखाई नहीं दी हैं। मुख्यमंत्री ने एग्जिट पोल के बाद भी कुछ नहीं बोलीं हैं जिसमें पांच राज्यों में मतदान के बाद उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को सीधे जीत की भविष्यवाणी की है। पार्टी नेताओं ने कहा था "दीदी 19 तारीख के बाद बोलेंगीं। "
मुकुल राय ममता से मुलाकात करने वालों में सबसे पहले रहे
आज सुबह पार्टी के मुख्य रणनीतिकार मुकुल राय पहले उन लोगों से थे जिन्होंने ममता से उनके घर जाकर मुलाकात की जहां पार्टी के झण्डे लहरा रहे थे। मुकुल राय की हाल ही में ममता से कथित मनमुटाव के बाद वापसी हुई है। सारे एग्जिट पोल एकमत से पश्चिम बंगाल की 294 सीटों वाली विधानसभा में भारी बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की है। ममता के करीबी देरेक ओब्रायन के ट्वीट में भी इस विषय में कुछ खास नहीं पता चला है।
मुकुल राय ममता से मुलाकात करने वालों में सबसे पहले रहे
आज सुबह पार्टी के मुख्य रणनीतिकार मुकुल राय पहले उन लोगों से थे जिन्होंने ममता से उनके घर जाकर मुलाकात की जहां पार्टी के झण्डे लहरा रहे थे। मुकुल राय की हाल ही में ममता से कथित मनमुटाव के बाद वापसी हुई है। सारे एग्जिट पोल एकमत से पश्चिम बंगाल की 294 सीटों वाली विधानसभा में भारी बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की है। ममता के करीबी देरेक ओब्रायन के ट्वीट में भी इस विषय में कुछ खास नहीं पता चला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ममता बनर्जी, विधानसभा चुनाव 2016, पश्चिम बंगाल, मुकुल राय, एग्जिट पोल, Mamta Banarjee, Assembly Poll 2016, West Bengal, Mukul Rai, Exit Poll