विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

हिंदू हों या मुस्लिम, असम में सबके हितों की रक्षा करेंगे :NDTV से बोले सोनोवाल

हिंदू हों या मुस्लिम, असम में सबके हितों की रक्षा करेंगे :NDTV से बोले सोनोवाल
सर्वानंद सोनोवाल और डॉ.प्रणय रॉय
असम में चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए उत्साह से भरे रहे हैं और यहां पार्टी मजबूती के साथ बहुमत और सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। बीजेपी की निर्णायक बढ़त के बाद NDTV से बात करते हुए पार्टी की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने जीत को सभी की मेहनत का सामूहिक परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति कामयाब रही। हमारे सहयोगी दलों ने कड़ी मेहनत की। असम के लोगों को लंबे समय से इस तरह के गठबंधन का इंतजार था, वह कांग्रेस से त्रस्त हो गए थे।' असम के भावी मुख्यमंत्री ने कहा, यह जीत असम के लोगों की कड़ी मेहनत का परिणाम है और हम जो भी करेंगे, वह सहयोगियों के परामर्श से ही होगा।'

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने बांग्‍लादेश की ओर से हो रही घुसपैठ का मु्द्दा प्रमुखता से उठाया था। सोनोवाल ने कहा  'हमारे सामने घुसपैठ, बाढ़, बेरोजगारी जैसी कई चुनौतियां हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के हितों की रक्षा करना है फिर चाहे वह हिंदू हों या मुस्लिम।' उन्होंने कहा,  राज्‍य में हमें बंगालियों, पंजाबियों और मारवाड़ियों को एकजुट करना होगा। हमें मिलकर रहना होगा, मिलकर काम करना होगा और मिलकर लड़ना होगा। सोनोवाल ने कहा कि राज्य के लोगों को विकास चाहिए था इसलिए उन्होंने बीजेपी और गठबंधन पार्टी को वोट दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मालिक के Work From Home से खुश नहीं था कुत्ता, परेशान होकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
हिंदू हों या मुस्लिम, असम में सबके हितों की रक्षा करेंगे :NDTV से बोले सोनोवाल
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Next Article
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com