विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

माया के पार्कों में स्कूल, अस्पताल बनवाऊंगा : मुलायम

इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने घोषणा की कि अगर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो राज्य में मायावती सरकार की ओर से बनाए गए पार्कों और स्मारकों में स्कूल और अस्पताल बनाए जाएंगे।

मुलायम ने कहा, ‘मायावती राज्य की अब तक की सबसे बड़ी भूमि माफिया है। उन्होंने पार्कों और स्मारकों के निर्माण के लिए बलपूर्वक हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहित की।’ उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। जब सपा सरकार में थी, उस समय कोई ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा कि करीब 40 हजार करोड़ रूपये का सार्वजनिक धन पार्कों में हाथी की प्रतिमाएं बनाने पर खर्च किया गया। यह सब बीआर अंबेडकर के नाम पर किया गया जो दलितों के सबसे बड़े नेता का अपमान है।

मुलायम ने कहा, ‘अगर आज अंबेडकर जीवित होते तो मायावती को जेल में डाल दिया होता। हम लखनऊ एवं नोएडा में मायावती द्वारा बनाए गए पार्कों एवं स्मारकों में अंबेडकर के नाम पर स्कूल और कॉलेज बनाएंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, Mayawati, पार्क, Park, स्कूल, School, अस्पताल, Hospital, मुलायम सिंह, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls