विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

मणिपुर में मतदान की तैयारियां हुईं पूरी

इंफाल: मणिपुर में उग्रवादियों के बम हमले की छाया में शनिवार को मतदान होगा जबकि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव की शुरुआत हो रही है।

मणिपुर में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान के दौरान अधिकारी सुरक्षा हालात पर निगाह रखे हुए हैं क्योंकि ऐसी रिपोर्टें हैं कि कुछ जगहों पर कुछ उग्रवादी समूह मतदान में व्यवधान पैदा कर सकते हैं।

यहां दसवीं विधानसभा के चुनाव में कुल मिलाकर 279 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर केवल अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। वहां राज्य सुरक्षाकर्मी उपस्थित नहीं होंगे।

सूत्रों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर राज्य के सुरक्षाकर्मी भी केन्द्रीय बलों के साथ जाएंगे।

पंजाब और उत्तराखंड में मतदान 30 जनवरी को होगा जबकि गोआ में तीन मार्च को मतदान होगा। उसी दिन उत्तर प्रदेश के सात चरणों वाले चुनाव का समापन भी होगा।

चुनाव कार्यालय ने बताया कि राज्य के ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर चुनावकर्मी और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं। इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में शुक्रवार रात तक चुनावकर्मी और सुरक्षाकर्मी पहुंच जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, मतदान, तैयारियां, Poll, Manipur, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, मणिपुर चुनाव, Manipur Polls