यह ख़बर 27 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मणिपुर में मतदान की तैयारियां हुईं पूरी

खास बातें

  • मणिपुर में उग्रवादियों के बम हमले की छाया में शनिवार को मतदान होगा जबकि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव की शुरुआत हो रही है।
इंफाल:

मणिपुर में उग्रवादियों के बम हमले की छाया में शनिवार को मतदान होगा जबकि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव की शुरुआत हो रही है।

मणिपुर में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान के दौरान अधिकारी सुरक्षा हालात पर निगाह रखे हुए हैं क्योंकि ऐसी रिपोर्टें हैं कि कुछ जगहों पर कुछ उग्रवादी समूह मतदान में व्यवधान पैदा कर सकते हैं।

यहां दसवीं विधानसभा के चुनाव में कुल मिलाकर 279 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर केवल अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। वहां राज्य सुरक्षाकर्मी उपस्थित नहीं होंगे।

सूत्रों ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर राज्य के सुरक्षाकर्मी भी केन्द्रीय बलों के साथ जाएंगे।

पंजाब और उत्तराखंड में मतदान 30 जनवरी को होगा जबकि गोआ में तीन मार्च को मतदान होगा। उसी दिन उत्तर प्रदेश के सात चरणों वाले चुनाव का समापन भी होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चुनाव कार्यालय ने बताया कि राज्य के ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर चुनावकर्मी और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं। इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में शुक्रवार रात तक चुनावकर्मी और सुरक्षाकर्मी पहुंच जाएंगे।