विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

सपा के प्रवक्ता पद से हटाए गए मोहन सिंह

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह को गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा, "सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देशानुसार मोहन सिंह को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाया जाता है। उनके स्थान पर महासचिव राम गोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।"

मोहन सिंह को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से क्यों हटाया गया, इसका बयान में जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बाहुबली नेता डीपी यादव को सपा में नहीं लिए जाने के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैसले पर सवाल उठाए जाने के कारण पार्टी नेतृत्व की नाराजगी झेलनी पड़ी।

अखिलेश यादव के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए मोहन सिंह ने कहा था कि इस बारे में अंतिम फैसला सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह लेंगे। उन्होंने डीपी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानजनक नेता भी बताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सपा, प्रवक्ता, मोहन सिंह, Mohan Singh, Spokeman, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012