दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में मायावती और हाथी की मूर्तियां ढकने के लिए चुनाव आयोग ने तीन दिन का समय दिया है। बुधवार शाम 5 बजे तक ये सारी मूर्तियां ढक दी जानी हैं। राज्य में मायावती की 10 मूर्तियां और हाथी की 90 मूर्तियां बताई जा रही हैं।
प्रशासन के मुताबिक इतने कम समय में यह काम आसान नहीं। वैसे, इस मामले पर प्रशासन की आनाकानी दिख रही है। रविवार को अचानक लखनऊ और नोएडा में ढकी गई मूर्तियों से पर्दा हटा दिया गया। जिला प्रशासन के आदेश पर निर्माण निगम ने मूर्तियां ढकना शुरू ही किया था लेकिन विकास निगम ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया और दावा किया कि मूर्तियों का निर्माण उन्होंने किया था तो उन्हें ढकने का अधिकार भी उन्हीं का है।
प्रशासन के मुताबिक इतने कम समय में यह काम आसान नहीं। वैसे, इस मामले पर प्रशासन की आनाकानी दिख रही है। रविवार को अचानक लखनऊ और नोएडा में ढकी गई मूर्तियों से पर्दा हटा दिया गया। जिला प्रशासन के आदेश पर निर्माण निगम ने मूर्तियां ढकना शुरू ही किया था लेकिन विकास निगम ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया और दावा किया कि मूर्तियों का निर्माण उन्होंने किया था तो उन्हें ढकने का अधिकार भी उन्हीं का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंबेडकर पार्क, चुनाव आयोग, मायावती की मूर्तियां, चुनाव चिन्ह, हाथी, Ambedkar Park, Election Commission, Elephant Statues, Mayawati, Mayawati Statue Draping, Mayawati Statues, Noida Park, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012