चंडीगढ़:
पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव में भारी संख्या में मतदान हुआ और दोनों ही राज्यों में चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान होने की संभावना है।
उप निर्वाचन अधिकारी आलोक शुक्ल और सुधीर त्रिपाठी ने चुनाव संपन्न होने के बाद बताया कि शाम पांच बजे तक पंजाब में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबरें आई हैं और इसके 77 प्रतिशत से अधिक तक जाने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर मिली है और वहां भी 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में 75.36 प्रतिशत और 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 70.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में 63.96 मतदाताओं ने मतदान किया था और 2009 के लोकसभा चुनाव में 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।
शुक्ल ने बताया कि पंजाब में इस दौरान चुनाव से पहले तक 12 करोड़ 13 लाख रुपये की नकदी, 32,758 लीटर गैरकानूनी शराब, 7188 विदेशी शराब की बोतलें, 37.4 किलोग्राम हेरोइन, 2696 किलोग्राम डोडा चूरा, 99.9 किलोग्राम अफीम के साथ भारी मात्रा में स्मैक, इसके 2896 कैप्सूल और 18,312 किलो नशीला पाउडर पकड़ा गया। वहीं, उत्तराखंड में 1.36 करोड़ रुपये की नकदी और 16,241.23 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
उप निर्वाचन अधिकारी आलोक शुक्ल और सुधीर त्रिपाठी ने चुनाव संपन्न होने के बाद बताया कि शाम पांच बजे तक पंजाब में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबरें आई हैं और इसके 77 प्रतिशत से अधिक तक जाने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर मिली है और वहां भी 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में 75.36 प्रतिशत और 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 70.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में 63.96 मतदाताओं ने मतदान किया था और 2009 के लोकसभा चुनाव में 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ था।
शुक्ल ने बताया कि पंजाब में इस दौरान चुनाव से पहले तक 12 करोड़ 13 लाख रुपये की नकदी, 32,758 लीटर गैरकानूनी शराब, 7188 विदेशी शराब की बोतलें, 37.4 किलोग्राम हेरोइन, 2696 किलोग्राम डोडा चूरा, 99.9 किलोग्राम अफीम के साथ भारी मात्रा में स्मैक, इसके 2896 कैप्सूल और 18,312 किलो नशीला पाउडर पकड़ा गया। वहीं, उत्तराखंड में 1.36 करोड़ रुपये की नकदी और 16,241.23 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, मतदान, Polling, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, पंजाब चुनाव, Punjab Polls