
हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विवाद के बाद गुरुवार को चंबा में अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बीजेपी ने अब इस सीट पर इंदिरा कपूर की जगह नीलम नैयर (Neelam Nayyar) को प्रत्याशी बनाया है. नीलम सीट से निवर्तमान विधायक पवन नैयर की पत्नी हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को इंदिरा कपूर को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसका मौजूदा विधायक ने विरोध किया था. विधायक ने पार्टी के इस फैसले के विरोध में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी.
पार्टी सूत्रों ने हालांकि दावा किया कि इंदिरा कपूर को एक मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसने इस मुद्दे को जटिल बना दिया था. उन्होंने कहा कि नीलम नैयर राजनीति में भी सक्रिय रही हैं. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 12 नवंबर को मतदान होना है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन गुरुवार को 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. बीते दो दिनों में प्रदेश में 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में अब तक कुल 49 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.
गुरुवार को जिला मंडी में द्रंग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर, करसोग विधानसभा से सीपीआईएम प्रत्याशी किशोरी लाल, मंडी सदर से निर्दलीय परवीन कुमार, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी प्रेम कुमार और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ठाकुर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
ये भी पढ़ें:-
हिमाचल में 74 प्रतिशत मौजूदा विधायक करोड़पति, 19 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
सपा छोड़ कौन सा बड़ा मुसलमान नेता बसपा में शामिल हुआ ? बता रहे हैं सौरभ शुक्ला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं