दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2020) की 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर (S Jaishankar), स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan), बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma), जस्टिस आर. भानुमति (R. Bhanumati), दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी कई हस्तियां मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं. राजनीतिक दलों के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली वालों से लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कुछ देर पहले एक ट्वीट कर दिल्ली की जनता से मतदान करने की अपील की है.
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें.' पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दिल्ली की जनता से कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. दिल्ली की जनता से खासकर मेरे युवा दोस्तों से अपील है कि रिकॉर्डतोड़ मतदान करें.'
दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2020
मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूँ कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्वीट किया, दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें. देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के सम्पूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा. पहले मतदान, फिर जलपान. जय हिंद.' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी दिल्लीवासियों से वोट डालने की अपील करते हुए ट्वीट किया, 'वोट डालने जरूर जाइए. सभी महिलाओं से खास अपील- जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.'
VIDEO: दिल्ली में वोटिंग शुरू, 'शाहीन बाग' पर सबकी नजरें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं