राजस्थान में कांग्रेस ने मंडावा (झुंझुनू) सीट पर जीत हासिल कर ली है. यहां कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सींगडा को 33,704 मतों से हराया है. वहीं, खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पाटीर् (रालोपा) उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने जीत हासिल की है. बेनीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार हरेन्द्र मिधार् को चार हजार से अधिक मतों से हराया.
मतगणना में मंडावा में कांग्रेस प्रतयाशी शुरु से ही आगे रहीं और अंतिम दौर तक बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की. मंडावा में पिछली बार ढाई हजार वोट से कांग्रेस की रीटा चौधरी चुनाव हार गई थीं, लेकिन इस बार वह 30,000 वोटों से चुनाव जीती हैं.
जबकि खींवसर में रालोपा और कांग्रेस में कई दौर में उतार चढाव रहा और आखिर में रालोपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. उपचुनाव में खींवसर सीट पर बीजेपी और आरएलपी के बीच गठबंधन हुआ था. जिसकी वजह से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खींवसर से नहीं खड़ा किया था.
अन्य खबरें
पंजाब उप चुनाव: कांग्रेस का तीन, शिअद का एक सीट पर जीतना लगभग तय
दीपेंद्र सिंह हुड्डा का आरोप- निर्दलीय उम्मीदवारों पर दबाव बना रही BJP, ये सब कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं