विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी बीस सीटों के लिए लगभग शांतिपूर्ण ढंग से 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के कुछ अन्य इलाकों से मतदान के आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है. इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में 20 दिसम्बर तक मतदान होना है. पहले चरण में 13 सीटों पर 30 नवम्बर को मतदान हुआ था.

Jharkhand Assembly Elections 2019 Second Phase Updates:

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी 20 सीटों के लिए लगभग शांतिपूर्ण ढंग से 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के कुछ अन्य इलाकों से मतदान के आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ : सूत्र
दूसरे चरण में 20 में से 18 सीट पर मतदान सम्पन्न
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 पर मतदान शनिवार दोपहर तीन बजे सम्पन्न हो गया. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार इन 18 सीटों पर 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ. जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर हो रही वोटिंग में दोपहर 3 बजे तक 59.27% मतदान हुआ.

दोपहर एक बजे तक बहरागोड़ा में 52.2 प्रतिशत, घाटशिला में 49.9 प्रतिशत, पोटका में 48.0 प्रतिशत, जुगसलाई में 44.10 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 34.9 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 33.00 प्रतिशत, सराइकेला में 46.23 प्रतिशत, चाईबासा में 42.04 प्रतिशत, मझगांवा में 51.09 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 46.17 प्रतिशत, मनोहरपुर में 38.51 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 46.41 प्रतिशत, खरसावां में 49.17 प्रतिशत, तमाड़ में 49.31 प्रतिशत, तोरपा में 43.57 प्रतिशत, खूंटी में 45.96 प्रतिशत, मांडर में 49.84 प्रतिशत, सिसई में 54.56 प्रतिशत, सिमडेगा में 45.40 प्रतिशत, कोलेबीरा में 46.00 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित सिसई विधानसभा क्षेत्र में 54.56 प्रतिशत हुआ.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर शनिवार दोपहर एक बजे तक 45.41 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सिसई में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों की झड़प में बल की ओर से की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.
सुबह 11 बजे तक बहरागोड़ा में 28.5 प्रतिशत, घाटशिला में 26.8 प्रतिशत, पोटका में 27.0 प्रतिशत, जुगसलाई में 27.20 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 21.01 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 20.30 प्रतिशत, सराइकेला में 29.12 प्रतिशत, चाईबासा में 32.56 प्रतिशत, मझगांवा में 36.73 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 30.02 प्रतिशत, मनोहरपुर में 30.79 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 31.50 प्रतिशत, खरसांवां में 31.64 प्रतिशत, तमाड़ में 29.35 प्रतिशत, तोरपा में 30.21 प्रतिशत, खूंटी में 28.85 प्रतिशत, मांडर में 31.15 प्रतिशत, सिसई में 32.25 प्रतिशत, सिमडेगा में 26.92 प्रतिशत, कोलेबीरा में 28.50 प्रतिशत मतदान हुआ.
सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित मझगांवा में 36.73 प्रतिशत हुआ.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक 28.51 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं हिंसा की एक घटना छोड़कर मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
सुबह नौ बजे तक बहरागोड़ा में 16.3 प्रतिशत, घाटशिला में 14.10 प्रतिशत, पोटका में 14.90 प्रतिशत, जुगसलाई में 14.80 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 11.55 प्रतिशत, जमशेदपुर पश्चिमी में 11.09 प्रतिशत, सराइकेला में 15.66 प्रतिशत, चाईबासा में 14.46 प्रतिशत, मझगांवा में 14.07 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 12.90 प्रतिशत, मनोहरपुर में 10.12 प्रतिशत, चक्रधरपुर में 11.72 प्रतिशत, खरसांवां में 13.44 प्रतिशत, तमाड़ में 13.95 प्रतिशत, तोरपा में 10.77 प्रतिशत, खूंटी में 10.22 प्रतिशत, मांडर में 14.82 प्रतिशत, सिसई में 12.50 प्रतिशत, सिमडेगा में 11.48 प्रतिशत, कोलेबीरा में 8.50 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है. 
नक्सल प्रभावित बहरागोड़ा में सबसे अधिक 16.3 प्रतिशत मतदान हुआ. 
अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनावों में सुरक्षा मामलों के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि सिसई में सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने बूथ नंबर 36 पर आरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद हुई झड़प में आरपीएफ की गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वह खतरे से बाहर है, उसके पैर में गोली लगी है. 
दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 13.03% मतदान
झारखंड: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत खूंटी के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए लोग. #JharkhandElection2019
झारखंड में मतदान शुरु. चाइबासा विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने डाला वोट. 

झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी. 7 बजे से होगा शुरु.


सभी सीटों पर ताल ठोंक रही है बीजेपी 
दूसरे चरण में भाजपा सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में है. आज्सू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर जबकि बसपा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
260 उम्मीदवार मैदान में 
आज होने वाले दूसरे चरण के मतदान में 260 उम्मीदवारों में 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com