विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2013

लोकसभा, विधानसभा चुनावों को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं आतंकी : पीएम

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को चेतावनी दी कि आतंकवादी समूह आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं और सुरक्षा बलों से कहा कि वे सतर्क रहें।

प्रधानमंत्री ने देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुछ राज्यों में सामुदायिक तनाव की घटनाओं की संख्या में 'काफी वृद्धि' होने पर चिंता जताई और कहा कि उनसे बिना किसी पूर्वाग्रह, भय या पक्षपात से अत्यंत दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को (आतंकवादी समूहों द्वारा) बाधित किए जाने की आशंका है। सुरक्षा बलों को सावधान रहने की जरूरत है। मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में हाल में हुए साम्प्रदायिक हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने के लिए तुच्छ या स्थानीय मुद्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी खतरा, विधानसभा चुनाव 2013, लोकसभा चुनाव 2014, मनमोहन सिंह, Terror Threat, Assembly Elections 2013, Manmohan Singh, Lok Sabha Elections, Assembly Polls 2013