भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 67 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने 23 एसटी, नौ एससी, 17 ओबीसी तथा छह महिलाओं को चुनावी समर में प्रत्याशी के रूप में उतारा है वहीं प्रत्याशी चयन में युवाओं को भी काफी महत्व दिया गया गया। भाजपा ने अपने तमाम मंत्रियों पर विश्वास जताया है जबकि 10 विधायकों की टिकट काटी गई है।
दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासविच अनंत कुमार ने छत्तीसगढ़ में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में 67 सीटों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। शेष 23 सीटों पर घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह प्रदेश के नेताओं से चर्चा करने के बाद करेंगे।
भाजपा द्वारा घोषित की गई सूची में मनेन्द्रगढ़ से श्याम बिहारी, बैकुंठपुर से भैय्या लाल रजवाड़े, प्रतापपुर से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक पैकरा, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, सामरी से सिद्धनाथ पैकरा, लुंड्रा से विजयनाथ सिंह, अंबिकापुर से अनुराग सिंहदेव, कुनकरी से रोहित साय, पत्थलगांव से शिवशंकर साय, लैलुंगा सुनीति राठिया, सारंगढ़ से केलाबाई मनहर, धर्मजयगढ़ से ओमप्रकाश राठिया, रामपुर से ननकीराम कंवर को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह, कोरबा से जोगेश लाम्बा, कटघोरा से लखन देवांगन, कोटा से काशी साहू, लोरमी से तोकम साहू, मुंगेली से पुन्नु लाल मोहले, तखतपुर से राजू क्षत्री, बिल्हा धरमलाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, बेलतरा से बद्रीधर दीवान, मस्तुरी से कृष्णमूर्ति बांधी, अकलतरा से दिनेश सिंह, सक्ती से खिलावन राम साहू, चंद्रपुर से युद्दवीर सिंह जुदेव, पामगढ़ से अम्बेश जांगड़े, सराईपाली से रामलाल चौहान, बसना से रूप कुमारी चौधरी, बिलाईगढ़ से सनम जांगड़े, कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल, बलौदाबाजार से लक्ष्मी बघेल, धरसींवा से देवजी भाई पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
रायपुर ग्रामीण से नंदे साहू, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, अभनपुर चंद्रशेखर साहू, बिंद्रानवागढ़ गोवर्धन माझी, कुरूद अजय चंद्रकार, संजारी बालोद प्रीतम साहू, गुंडरदेही वीरेन्द्र साहू, पाटन विजय बघेल, शहर दुर्ग हेमचंद यादव, भिलाई नगर प्रेमप्रकाश पांडे, अहिवारा सांवल राम डहरिया, साजा लाभचंद बाफना, नवागढ़ दयाल दास बघेल, खैरागढ़ कोमल जंघेल, डोगरगढ़ सरोजनी बंजारे, राजनांदगांव डॉ रमन सिंह, डोंगरगांव दिनेश गांधी, खुज्जी विजय साहू, मोहला मानपुर भुजेश शाह, अंतागढ़ विक्रम उसेंड़ी, भानुप्रतापुर सतीष लाठिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
कांकेर संजय कोडोपी, केशकाल सेवकराम नेताम, कोंडागांव लता उसेंडी, नारायणपुर केदार कश्यप, बस्तर सुभाउ कश्यप, जगलपुर संतोष बाफना, चित्रकोट बैदूराम कश्यप, दंतेवाड़ा भीमा मंडावी, बीजापुर महेश गागड़ा, कोंटा धनीराम बारसे को प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा ने अपने तमाम मंत्रियों पर विश्वास जताया है लेकिन 10 विधायकों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है। जारी की गई 67 में मनेन्द्रगढ़ के विधायक दीपक पटेल, कुनकरी से भरत साय, सराईपाली से हरिद्वास भारद्वाज, बिंद्रनवागढ़ से डमरूधर पुजारी, संजारी बालोद से कुमारी बाई साहू, अहिवारा से डोमनलाल कोसेवाड़ा, डोंगरगढ़ से रामजी भारती, डोंगरगांव से खेदूराम साहू, भानुप्रतापपुर से ब्रम्हानंद नेताम तथा कांकेर से सुमित्रा मारकोले के स्थान पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है।
भाजपा की पहली सूची में अल्पसंख्यक समुदाय से किसी भी नाम को शामिल नहीं किया गया है। टिकट जारी होते ही इस बात को लेकर सोशल मीडिया में नाराजगी नजर आई है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने को रायपुर उत्तर से टिकट नहीं मिलने के विरोध में उनके समर्थकों ने एकात्म परिसर में जमकर हंगामा किया। उपासने रायपुर उत्तर से टिकट के दावेदार थे। वे कई महीनों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। अचानक उनकी टिकट काटकर श्रीचंद सुन्दरानी को दे दी गई है।
टिकट का ऐलान होते ही उपासने समर्थक एकात्म परिसर पहुंचे और हहोने उपासने को टिकट देने की मांग करते हुए हंगामा व नारेबाजी की। गौरतलब है कि उपासने पूर्व में भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार उन्हें कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी उनकी टिकट पक्की मानी जा रही थी। अचानक श्रीचंद सुन्दरानी को टिकट देने का निर्णय लिया गया है इससे उनके समर्थकों में भारी नाराजगी और आक्रोश है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं