चुनाव आयोग द्वारा भाजपा को उसके चुनाव चिह्न ‘कमल’ की रूपरेखा को मोटा करने की अनुमति मिल जाने पर पार्टी अपनी सभी प्रचार सामग्रियों में इसका प्रयोग करेगी।
पार्टी ने चुनाव आयोग से अपने चुनाव चिह्न की वर्तमान हल्की रूपरेखा को मोटा किए जाने की अनुमति मांगी थी।
चुनावा आयोग के अधिकारी ने कहा, ‘भाजपा को अपने चुनाव चिह्न ‘कमल’ की रूपरेखा को मोटा करने की इजाज़त दे दी गई है। लेकिन इसके मूल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया, ‘चुनाव आयोग ने हमारे चुनाव चिह्न की रूपरेखा को मोटा कर उसे और प्रखर बनाने की हमें अनुमति दे दी है। अब हम इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छपे अपने चुनाव चिह्न के इस नई रूपरेखा का अपनी चुनाव प्रचार सामग्रियों में भी उपयोग करेंगे।’
ईवीएम में पाटिर्यो के चुनाव चिन्ह काले-सफेद रंग में छपे होते हैं। पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनावों के लिए अपनी प्रचार सामग्रियों में ‘कमल’ को काले-सफेद रंग में छापेगी।
पार्टी का मानना है कि उसके चुनाव चिह्न ‘कमल’ का पुराना प्रारूप अन्य दलों के चुनाव चिन्हों की तुलना में अधिक गोचर नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं