विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

केशुभाई पटेल के घर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुत्र के निधन पर जताया शोक

केशुभाई 1980 से वर्ष 2012 तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे और इसी पार्टी से गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे.

केशुभाई पटेल के घर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुत्र के निधन पर जताया शोक
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया.
  • प्रवीण केशुभाई पटेल के छह बच्चों में दूसरे नंबर की संतान थे.
  • गुजरात के 1995 में और 1998 से 2001 तक मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के आवास पर गए और उनके पुत्र प्रवीण पटेल के असामयिक निधन पर शोक जताया. अहमदाबाद में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने दो तस्वीरों के साथ टि्वटर पर पोस्ट किया है, ‘श्री केशुभाई पटेल से उनके आवास पर मिला. उनके पुत्र प्रवीण पटेल के असामयिक निधन पर शोक जताया.’ गुजरात के 1995 में और 1998 से 2001 तक मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल के पुत्र प्रवीण पटेल का पिछले सप्ताह अमेरिका के डलास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. प्रवीण केशुभाई पटेल के छह बच्चों में दूसरे नंबर की संतान थे.

यह भी पढ़ें : केशुभाई ने भाजपा छोड़ी, विधानसभा चुनाव में मोदी को देंगे चुनौती

गौरतलब है कि केशुभाई 1980 से वर्ष 2012 तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे और इसी पार्टी से गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे. हालांकि उन्होंने 2012 में भाजपा से अलग होकर अलग राजनीतिक दल गुजरात परिवर्तन पार्टी का गठन कर लिया.

VIDEOS : फिर मोदी के खिलाफ बोले केशुभाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ फिलहाल अहमदाबाद में हैं. वहां दोनों नेताओं ने आज भारत की पहले बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए आधारशिला रखी जो अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी.(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com