विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

पाकिस्तान ने गुजरात तट के पास अरब सागर में 36 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान ने गुजरात तट के पास अरब सागर में 36 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
जाखउ तट के पास पाकिस्तानी एजेंसी ने 36 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया (प्रतीकात्मक चित्र)
अहमदाबाद: पोरबंदर स्थित नेशनल फिशरवर्कर्स फोरम (एनएफएफ) के एक अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने गुरुवार को अरब सागर में गुजरात तट के पास से 36 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने छह नौकाएं भी जब्त कर ली हैं. एनएफएफ सचिव मनीष लोधारी ने बताया कि इन मछुआरों को पीएमएसए ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से गिरफ्तार किया.

लोधारी ने बताया, 'समुद्र में मौजूद अन्य मछुआरों से मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक गुरुवार को जाखउ तट के पास पाकिस्तानी एजेंसी ने 36 मछुआरों को गिरफ्तार किया और छह नौकाएं जब्त कर ली.' उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इन 36 मछुआरों के साथ कुछ और भी मछुआरे और उनकी नौकाएं भी पीएमएसए द्वारा पकड़ी गई होंगी.

लोधारी ने बताया, 'इन नौकाओं के शुक्रवार को कराची बंदरगाह पहुंचने के बाद ही हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर होगी.' वह पकड़े गए मछुआरों की स्थिति की जानकारी के लिए पाक अधिकारियों के संपर्क में हैं.

समुद्र में पाक एजेंसी भारतीय मछुआरों को अक्सर गिरफ्तार करती रही है. उसका दावा होता है कि ये लोग अंतराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा लांघ कर उसके जल क्षेत्र में घुस आए थे. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में 13 नौकाओं पर सवार कम से कम 65 मछुआरों को पाक एजेंसी ने पकड़ा था. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मछुआरे गिरफ्तार, पाकिस्तान, अरब सागर, गुजरात, Fishermen Arrested, Pakistan, Arabian Sea, Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com