विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

हार्दिक पटेल ने कराया मुंडन, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले निकाला विरोध मार्च

हार्दिक पटेल समेत 51 पाटीदार युवाओं ने सिर मुड़वाते हुए न्याय यात्रा प्रारंभ की. हार्दिक पटेल का आरोप है कि पाटीदार युवाओं पर 2015 के आंदोलन के दौरान हुई ज्यादतियों की जांच के लिए सरकार सक्रिय नहीं है.

हार्दिक पटेल ने कराया मुंडन, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले निकाला विरोध मार्च
बोटाड से शुरू हुआ न्याय मार्च तकरीबन 50 गांवों से होकर गुजरेगा और भावनगर में खत्म होगा...
  • हार्दिक पटेल समेत 51 पाटीदार युवाओं ने मुंडन करवाकर न्याय यात्रा शुरू की
  • इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं
  • पाटीदार अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: हार्दिक पटेल समेत 51 पाटीदार युवाओं ने सिर मुड़वाते हुए न्याय यात्रा प्रारंभ की. हार्दिक पटेल का आरोप है कि पाटीदार युवाओं पर 2015 के आंदोलन के दौरान हुई ज्यादतियों की जांच के लिए सरकार सक्रिय नहीं है. साथ ही भावनगर के मांडवी हत्याकांड और अन्य घटनाओं में भी जांच सही दिशा में नहीं हो रही है. ऐसे में दोबारा राज्य में पाटीदार आंदोलन को तेज करने के प्रयास में उन्होंने न्याय यात्रा निकाली है. इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे माहौल में पाटीदार आंदोलन पर सबकी नजरें हैं और पाटीदार भी चुनाव के वक्त अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

हार्दिक और उनकी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के 50 सदस्यों ने आज सुबह लाठीडाड गांव में विरोध मार्च निकाला. उसके बाद वे यहां से तकरीबन 155 किलोमीटर दूर बोटाड जिले से ‘न्याय यात्रा’ पर निकले ताकि आरक्षण के लिए ओबीसी श्रेणी में शामिल किए जाने समेत अपनी अन्य मांगों को रेखांकित कर सकें.

हार्दिक ने कहा, "पास के 50 सदस्यों के साथ मैंने इस सरकार द्वारा हमारे समुदाय के सदस्यों पर पिछले दो वर्षों में किए गए अत्याचार को उजागर करने के लिए अपना सिर मुंड़वाने का फैसला किया. अब हम न्याय मांगने के लिए न्याय यात्रा पर निकल रहे हैं."  बोटाड से शुरू हुआ मार्च तकरीबन 50 गांवों से होकर गुजरेगा और पड़ोसी भावनगर शहर में खत्म होगा. कुछ दिन पहले हार्दिक ने गुजरात में फिर से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी और कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को हराना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com